गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Lodha Panel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2017 (22:46 IST)

अब सुप्रीम कोर्ट ही लागू कराए लोढा सिफारिशें...

अब सुप्रीम कोर्ट ही लागू कराए लोढा सिफारिशें... - BCCI, Lodha Panel
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अड़ियल रवैए से नाराज प्रशासकों की समिति ने कह दिया है कि अब सुप्रीम कोर्ट को ही लोढा पैनल की सिफारिशों को लागू करवाना होगा। बीसीसीआई की गत सोमवार की विशेष आम बैठक में सदस्य इकाइयों ने सिफारिशों को लागू करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया और इन सिफारिशों को लागू करने के लिए सात सदस्‍यीय समिति का गठन कर दिया।
                
प्रशासकों की समिति के एक अधिकारी ने 'क्रिकइंफो' से कहा, हमारे पास अब कोई चारा नहीं रह गया है। हमें उच्चतम न्यायालय से कहना पड़ेगा कि वह ही अब सुधारों को लागू करवाए। बोर्ड ने एक समिति ही गठित कर दी है जो इन सिफारिशों को लागू करने में आ रही दिक्कतों की पहचान करेंगे। इन हालात में अब सुप्रीम कोर्ट ही 18 जुलाई के अपने आदेश को लागू करवा सकेगा।
                 
अधिकारी ने कहा हमें उम्मीद थी कि वे कोई प्रस्ताव पारित करेंगे और सुधारों को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे लेकिन उन्होंने ऐसी कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। हमने उन्हें कह दिया है कि हमें अब मजबूरन सर्वोच्च अदालत के पास जाना पड़ेगा।
                 
प्रशासकों की समिति अपनी आगे की कार्रवाई के एक जुलाई को बैठक करेगी। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला की अध्यक्षता वाली सात सदस्‍यीय समिति को अपनी रिपोर्ट 10 जुलाई को सौंपनी है और इसके चार दिन बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खिलाड़ियों के पोषक आहार और सप्लीमेंट की होगी जांच : विजय गोयल