मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Cricket, searching, new sponsors
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जून 2015 (16:48 IST)

नए प्रायोजक की तलाश में जुटी बीसीसीआई

नए प्रायोजक की तलाश में जुटी बीसीसीआई - BCCI, Cricket, searching, new sponsors
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे धनी बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) घरेलू जमीन पर खेले जाने वाले भारतीय टीम के सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए नए प्रायोजकों की तलाश में जुट गया है।
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, 'बोर्ड ने सत्र 2015-16 से लेकर 2018-19 तक के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के प्रायोजन के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। विज्ञप्ति में प्रायोजकों के लिए टाइटल का लोगो, सीरीज के दौरान स्टेडियम में मौजूदगी जैसे प्रस्ताव दिए गए हैं।'
 
बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार 2015 से 2019 के बीच भारत लगभग 60 मैच खेलेगा और प्रत्येक मैच की न्यूनतम बोली दो करोड़ तक लगने का अनुमान है। इस हिसाब से कुल बजट 120 करोड़ से लेकर 180 करोड़ रूपए तक का रहेगा।
 
घरेलू मैचों में रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप, दलीप ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और डीबी देवधर ट्रॉफी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी शामिल रहेंगे।  
         
पूर्व प्रायोजक माइक्रोमैक्स इंर्फोंमेटिक्स ने अक्टूबर 2014 से अप्रैल 2015 के बीच प्रत्येक मैच के हिसाब से दो करोड़ रूपयों का भुगतान किया था। इससे पहले देश की सबसे बड़ी टेलीकाम कंपनी भारती एयरटेल ने वर्ष 2010 से 2013 के बीच तीन वर्षों के दौरान खेले गए 50 मैचो में तीन करोड़ 33 लाख प्रत्येक मैच के हिसाब से कुल 165 करोड़ रूपयों का भुगतान किया था। 
 
इसके बाद स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अप्रैल 2014 तक के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अधिकार दो करोड़ प्रति मैच के हिसाब से हासिल किया था। बीसीसीआई टेंडर का आवेदन तीस जुलाई तक स्वीकार करेगी जिसके बाद ही नए प्रायोजक की घोषणा की जाएगी।(वार्ता)