गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 9 अप्रैल 2017 (14:49 IST)

अयोग्य अधिकारियों के पहुंचने पर रद्द हुई बीसीसीआई की बैठक

अयोग्य अधिकारियों के पहुंचने पर रद्द हुई बीसीसीआई की बैठक - BCCI
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार यहां आयोजित की गई विशेष आम बैठक में एन. श्रीनिवासन, निरंजन शाह सहित कुछ अन्य अयोग्य पदाधिकारियों के पहुंचने के कारण बैठक को रद्द करना पड़ा।
 
बीसीसीआई की यहां विशेष आम बैठक आयोजित की गई थी लेकिन फिर बोर्ड ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। बोर्ड ने कहा है कि वह सर्वोच्च अदालत के निर्देशों का इंतजार करेगा ताकि यह साफ हो सके कि क्या भारतीय बोर्ड या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठकों में कोई भी अयोग्य करार दिया गया पदाधिकारी हिस्सा ले सकता है या नहीं।
 
बोर्ड का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इस मामले में बैठक से 2 दिन पूर्व भी अदालत से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की थी, वहीं सीओए ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को रविवार होने वाली बैठक से पूर्व भी यह हिदायत दी थी कि केवल योग्य पदाधिकारी ही बैठक का हिस्सा बनें।
 
हालांकि कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना की अगुवाई में हो रही बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव निरंजन शाह और केरल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष टीसी मैथ्यू पहुंच गए जिन्हें बोर्ड में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद अयोग्य पदाधिकारी करार दिया जा चुका है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स को 136 रनों का लक्ष्य मिला