गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 3 अगस्त 2015 (23:55 IST)

शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं : BCCI सूत्र

शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं : BCCI सूत्र - BCCI
नई दिल्ली। वर्तमान और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को तत्काल ‘हितों के टकराव’ शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें भविष्य में ऐसा करना पड़ सकता है। बीसीसीआई के उच्च पदस्थ सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। 
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई सदस्यों का जिस तरह से यह घोषणा करने के लिए कहा गया है कि अपने संबंधित क्रिकेट संघों के पदों पर रहते हुए उनका ‘हितों का टकराव’ नहीं है उसी तरह से वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाएगा। 
 
लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि अभी वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को इस तरह की घोषणा करने के लिए कहने का कोई विचार नहीं है। लोढ़ा समिति के फैसले का अध्ययन करने के लिए गठित किए गए बीसीसीआई कार्य समूह के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, अभी तक किसी खिलाड़ी को हितों के टकराव संबंधी शपथ पत्र नहीं भेजा गया है। इसे अभी केवल राज्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को मेल किया गया है। इसके बाद इसे विभिन्न समितियों को भेजा जाएगा।  
 
उन्होंने कहा, धीरे धीरे हम सभी को इसके तहत लेकर आएंगे लेकिन यह लंबी प्रक्रिया है। अभी किसी खिलाड़ी या पूर्व खिलाड़ी को कोई दस्तावेज नहीं भेजा गया है। खिलाड़ियों को इसके अंतर्गत लाने में अभी कुछ समय लगेगा। उन्होंने हालांकि इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। 
 
उन्होंने कहा, मुझे किसी करार पर हस्ताक्षर करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन अभी इस विषय पर अधिक स्पष्टता की जरूरत है। मैं अभी स्टार का कमेंटेटर हूं बीसीसीआई का नहीं। यह अलग चीजें है। मैं बीसीसीआई का अनुबंधित कमेंटेटर नहीं हूं। मुझे कैब सचिव होने के कारण अधिसूचना मिली है।  
 
पिछले महीने खेल की छवि को साफ सुथरी बनाने की कवायद के तहत बीसीसीआई ने अपने सभी सदस्यों को शपथ पत्र पर यह घोषित करने के लिए कहा कि अपने क्रिकेट संघों के पदाधिकारी रहते हुए उनका हितों का टकराव नहीं है। (भाषा)