गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (19:27 IST)

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड की आमदनी घटी

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड  की आमदनी घटी - BCCI
मुंबई। क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों को होने वाली आय में वर्ष 2013-14 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38 करोड़ रुपए की कमी आई क्योंकि इस बीच मीडिया अधिकारों से बीसीसीआई को कम आय हुई। 
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने 2013-14 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है, ‘क्रिकेट संचालन पर खर्च में थोड़ी कमी आई, जो पिछले साल के 551 करोड़ रुपए की तुलना में वर्तमान वर्ष मे 516 करोड़ रूपए रही। 
 
’चौधरी के अनुसार, ‘सकल मीडिया अधिकार आय में काफी कमी आई जो पिछले साल के 774 करोड़ रुपए की तुलना में वर्तमान वर्ष में 419 करोड़ रूपए रही। इसका मुख्य कारण घरेलू सरजमीं पर कम अंतरराष्ट्रीय मैचों का होना रहा।’ 
 
बोर्ड को 31 मार्च 2014 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में अंतरराष्ट्रीय दौरों से 193 करोड़ रूपए की कमाई हुई जबकि इससे पिछले साल यह 216 करोड़ रुपए थी। इसके विपरीत इंडियन प्रीमियर लीग से सकल प्राप्तियों में वृद्धि हुई। यह 2013-14 में 1194 करोड़ रूपए थी जबकि उससे पिछले साल 892 करोड़ रुपए थी। 
 
चौधरी ने कहा, ‘इसकी वजह आईपीएल मीडिया अधिकारों से होने वाली आय को 556 करोड़ रूपए से बढ़कर 844 करोड़ रूपए तक पहुंचना रहा।’ बीसीसीआई ने चैंपियन्स लीग टी20 से भी अच्छी कमाई की। इस वर्ष यह 327 करोड़ रूपए रही जबकि पिछले साल 279 करोड़ रूपए थी। 
 
बीसीसीआई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से भी अपने हिस्से के 33 करोड़ रूपए मिले। इसके अलावा उसे पिछले साल के 85 करोड़ रुपए की तुलना में वर्तमान वर्ष में 120 करोड़ रुपए की आय ब्याज से हुई। (भाषा)