मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bavalan Pathmanathan
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 8 जुलाई 2015 (01:01 IST)

सीने में गेंद लगने से इंग्लैंड में क्रिकेटर की मौत

सीने में गेंद लगने से इंग्लैंड में क्रिकेटर की मौत - Bavalan Pathmanathan
लंदन। सरे में स्थानीय क्रिकेट लीग मैच में बल्लेबाजी करते हुए सीने में गेंद लगने से 24 साल के बावलन पद्मनाथन की मौत हो गई।
बावलन को उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया लेकिन चोटों के कारण उनकी मौत हो गए। वह ब्रिटिश तमिल लीग में मनिपेय पारिस स्पोर्ट्स क्लब की ओर से लांग डिटन रिक्रिएशन ग्राउंड में खेल रहे थे।
 
नवंबर में सिडनी में घरेलू मैच के दौरान गर्दन के बीच गेंद लगने से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।
 
दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे बावलन के टीम के साथी ने कहा कि गेंद लगने के बाद वह शुरुआत में ठीक लग रहे थे लेकिन बाद में मैदान पर बेहोश हो गए।
 
टीम के साथी ने ‘कोलंबो मिरर’ से कहा, जब उन्हें गेंद लगी तो मैंने दूसरे छोर से पूछा कि क्या तुम ठीक हो। उन्होंने हां का इशारा किया और सिर हिलाकर कहा कि वह ठीक है जबकि वह अपना सीना दबा रहे थे।
 
उन्होंने कहा, वह स्टंप के पीछे कुछ कदम चले और फिर बेहोश हो गए। वह काफी प्रतिभावान बल्लेबाज थे और हम सभी के घनिष्ठ मित्र थे। इस दु:खद नुकसान से हम सभी को काफी पीड़ा पहुंची है। ब्रिटिश तमिल लीग वेबसाइट के अनुसार बावलन श्रीलंका के जाफना के कॉलेज के छात्र थे। (भाषा)