शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian media, Faf du Plessis, TV channel
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2016 (20:29 IST)

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर डू प्लेसिस को परेशान करने का आरोप

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर डू प्लेसिस को परेशान करने का आरोप - Australian media, Faf du Plessis, TV channel
सिडनी। दक्षिण अफ्रीका ने एक आस्ट्रेलियाई टीवी चैनल पर कप्तान फाफ डू प्लेसिस को परेशान करने का आरोप लगाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डू प्लेसिस पर होबार्ट में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप तय किया था। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।            
         
टीम मैनेजर डॉ. मोहम्मद मूसाजी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि आस्ट्रेलियाई मीडिया विशेषकर चैनल 9 को यह सलाह दी गई थी कि जब तक इस संबंध में सुनवाई नहीं हो जाती तब तक डू प्लेसिस कोई बयान नहीं दे सकते। 
 
उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका 'चैनल 9' से नाराज हैं कि गत सप्ताहांत उसने मेलबोर्न स्थित टीम के होटल और आज एडिलेड हवाईअड्डे दोनों जगहों पर मीडिया प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। 
 
टीवी फुटेज में चैनल 9 के संवाददाता को दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों को पीछे धकेलते हुए और डू प्लेसिस से बयान मांगने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। गत सप्ताहांत मेलबोर्न में उसके सहयोगी ने भी ऐसा करने का प्रयास किया था।
              
उन्होंने कहा, यह तीसरी घटना है जब संवाददाता अधिक उत्तेजित होकर मीडिया प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते हुए हमारे खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं। यह संवाददाता हवाईअड्डे पर बदतमीजी से पेश आया और डू प्लेसिस को बयान देने के लिए उकसाया गया।
                 
मूसाजी ने कहा, उसे तीन बार इस बारे में सलाह दी जा चुकी थी लेकिन उसने इस अनुरोध को नहीं माना। उस संवाददाता के पास कोई आधिकारिक प्रमाण पत्र भी नहीं था। वह सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए डू प्लेसिस की तरफ चला आ रहा था।
                
टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि संवाददाता के पास कोई अज्ञात वस्तु थी जिससे सुरक्षाकर्मी को बार-बार बचते हुए दिखाया गया है। डू प्लेसिस तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे अथवा नहीं यह सुनवाई होने के बाद पता चलेगा। यह मैच गुरुवार को एडिलेड में प्रारंभ होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से विराट कोहली प्रभावित