बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian cricket awards
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (19:12 IST)

ऑस्ट्रेलियाई पुरस्कारों में स्टीवन स्मिथ का दबदबा

ऑस्ट्रेलियाई पुरस्कारों में स्टीवन स्मिथ का दबदबा - Australian cricket awards
सिडनी। पिछले एक साल में क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना जलवा दिखाने वाले स्टीवन स्मिथ का आज यहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में भी दबदबा रहा तथा वह वनडे और टेस्ट में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के साथ ‘एलन बॉर्डर मेडल’ हासिल करने में भी सफल रहे जो वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को मिलता है। 
विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को वर्ष का टी20 क्रिकेटर चुना गया। सीन एबट को वर्ष का युवा क्रिकेटर, जेसन बेहरनडोर्फ को वर्ष का घरेलू खिलाड़ी और मेग लैनिंग को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर को दिया जाने वाला बेलिंडा क्लार्क मेडल से सम्मानित किया गया। 
 
स्मिथ ने पिछले एक साल में टेस्ट ही नहीं बल्कि वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम की सफल अगुवाई की थी और इस दौरान खुद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके चार मैचों की श्रृंखला में चार शतकों की मदद से 769 रन बनाए थे। 
 
इससे वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर की दौड़ में डेविड वॉर्नर को चार मतों से पीछे छोड़ने में सफल रहे। जहां तक एकदिवसीय मैचों की बात है तो स्मिथ ने इस सत्र के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 12वें खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्मिथ ने हाल में वनडे में तीन शतक जमाए जो वनडे में उन्हें पुरस्कार दिलाने के आधार बने। (भाषा)