गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia vs England, Oneday match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (16:52 IST)

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर जीत में चमके वेड

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर जीत में चमके वेड - Australia vs England, Oneday match
साउथम्पटन। 'मैन ऑफ द मैच' मैथ्यू वेड की नाबाद 71 रन की पारी और बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 59 रन से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया ने बीच में 29 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए और 37वें ओवर में उसका स्कोर 6 विकेट पर 193 रन था लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज वेड और ऑलराउंडर मिशेल मार्श (नाबाद 40) ने 13 ओवर में 112 रन की अटूट साझेदारी की जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया छह विकेट पर 305 रन बनाने में सफल रहा।
 
इंग्लैंड की तरफ से लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 59 रन देकर 4 विकेट लिए। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 111 रन से हारने वाले इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और एक समय उसका स्कोर 4 विकेट पर  194 रन था लेकिन इसी स्कोर पर 3 विकेट गंवाने से वह उबर नहीं पाया और आखिर में 45.3 ओवर  में 246 रन पर ऑलआउट हो गया।
 
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस बल्लेबाज का वनडे में यह पहला अर्द्धशतक है।
 
जेम्स टेलर ने 49 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 38 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन  वॉटसन, नैथन कूल्टर नाइल, पैट कमिन्स और मिशेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए जबकि मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। 
 
मोर्गन ने बाद में कहा क‍ि हमने बीच के 10-15 ओवरों में मैच गंवाया, जब ऑस्ट्रेलिया ने बहुत अच्छी  गेंदबाजी की। हमारी शुरुआत बहुत अच्छी रही। हमें वैसी शुरुआत मिली थी, जैसी 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए चाहिए थी। (भाषा)