शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia moves out of Under 19 world cup
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , मंगलवार, 5 जनवरी 2016 (15:04 IST)

सुरक्षा कारणों से अंडर-19 विश्वकप से हटा ऑस्ट्रेलिया

सुरक्षा कारणों से अंडर-19 विश्वकप से हटा ऑस्ट्रेलिया - Australia moves out of Under 19 world cup
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों के चलते इस महीने से बांग्लादेश में शुरू रहे अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप से नाम वापस ले लिया है। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार से मिली सुरक्षा संबंधी सलाह के बाद आस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हम आईसीसी के सुरक्षा सलाहकारों के साथ मिलकर बांग्लादेश में सुरक्षा की स्थिति की निगरानी कर रहे थे और इस संबंध में खिलाड़ियों और अधिकारियों को पल-पल की जानकारी दे रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि देश की सरकार ने सलाह दिया कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का बांग्लादेश दौरा करना उतना ही खतरनाक है जितना पिछले वर्ष सीनियर टीम के दौरे के समय था जिसको सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था।
 
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के विकल्प के तौर पर आयरलैंड की टीम को आमंत्रित किया है, जो अक्टूबर में हुए क्वालिफाइंग मुकाबले में रनर अप रही थी।
 
सदरलैंड ने कहा कि हमें बांग्लादेश में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों पर संभावित खतरे की विश्वस्त सूचना मिली थी।
 
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भी बांग्लादेश से अपने राजनयिकों को वापस स्वदेश लौटने को कहा है। इन सब सूचनाओं और सलाहों को मद्देनजर रखते हुए हमारे पास टूर्नामेंट से हटने के कठिन फैसले के अलावा अन्य कोई विकल्प शेष नहीं बचा है। (भाषा)