बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia Cricket Team, South Africa Cricket Team
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 मार्च 2017 (21:23 IST)

ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर द. अफ्रीका दूसरे स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर द. अफ्रीका दूसरे स्थान पर - Australia Cricket Team, South Africa Cricket Team
दुबई। दक्षिण अफ्रीका ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने और सीरीज 1-0 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम 1 अप्रैल की आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग की अंतिम तारीख पर दूसरे स्थान पर रही। आखिरी मैच ड्रॉ होने और सीरीज 1-0 से जीतने पर फाफ डू प्लेसिस की टीम को 2 अंक मिले और वह ऑस्ट्रेलिया से 1 अंक आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। 
 
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम 2 रैंकिंग अंक गिरकर पाकिस्तान के पीछे 6ठे स्थान पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की सीरीज 1 अप्रैल की वार्षिक अंतिम तारीख तक आखिरी टेस्ट सीरीज थी।
 
भारत को नंबर 1 रहने पर मंगलवार को ही 10 लाख डॉलर दिए गए थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीती थी। दूसरे स्थान पर रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका को 5 लाख डॉलर, तीसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया को 2 लाख डॉलर और चौथे स्थान पर रहे इंग्लैंड को 1 लाख डॉलर मिलेंगे। 
 
भारत (122) पहले, दक्षिण अफ्रीका (109) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया (108) तीसरे, इंग्लैंड (101) चौथे, पाकिस्तान (97) 5वें, न्यूजीलैंड (96) 6ठे, श्रीलंका (90) 7वें, वेस्टइंडीज (69) 8वें, बांग्लादेश (66) नौवें और जिम्बाब्वे (5) 10वें स्थान पर रहे। (वार्ता)