मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia cricket team, India tour, ODI cricket series
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (22:46 IST)

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 17 सितंबर से

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 17 सितंबर से - Australia cricket team, India tour, ODI cricket series
नई दिल्‍ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना मौजूदा बांग्‍लादेश का दौरा समाप्त करने के ठीक बाद इस महीने 17 सितंबर से सीमित ओवर सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर पहुंचेगी। भारत के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज़ का उसका पहला मैच 17 सितंबर को  चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर को दूसरा मैच कोलकाता, तीसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर, चौथा वनडे 28 सितंबर को बेंगलुरु और पांचवां मैच एक अक्टूबर को नागपुर में होगा।
              
ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल सीरीज़ का अपना दूसरा टेस्ट चटगांव में खेल रही है जिसके बाद  वह भारत दौरे पर पहुंचेगी। भारत के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज़ का उसका पहला मैच 17 सितंबर को  चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर को दूसरा मैच कोलकाता, तीसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर, चौथा वनडे 28 सितंबर को बेंगलुरु और पांचवां मैच एक अक्टूबर को नागपुर में होगा।
                  
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ खेलेगी जिसकी शुरुआत सात अक्टूबर से रांची में होगी। दूसरा मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और आखिरी मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि  नहीं की गई है। बोर्ड को अपने दो नए स्टेडियमों गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम से मंजूरी नहीं मिली है।
 
असम क्रिकेट संघ के अधिकारी ने पुष्टि की है कि पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की समीक्षा की है जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतज़ार है और  उसके बाद ही कोई फैसला संभव है। वहीं बेंगलुरु में भी पहले दूसरा वनडे खेला जाना था, जिसकी जगह अब चौथा वनडे खेला जा रहा है।
        
ऐसे में दोनों टीमों के बीच सीरीज़ में बदलाव संभव है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का 12 सितंबर को चेन्नई में अभ्यास मैच खेलने का भी कार्यक्रम है जिसकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारत ने इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया को अपनी जमीन पर चार टेस्टों की सीरीज़ में 2-1 से हराया था। भारत ने आखिरी बार 2013-14  में ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी सीमित ओवर प्रारूप में की थी और तब 3-2 से सीरीज़ जीती थी तथा राजकोट में एकमात्र ट्वंटी 20 भी जीता था।
               
इस बीच तिरुवनंतपुरम जहां पहले श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी 20 होना था वहां अब सात  नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 होगा, लेकिन इसके लिए अभी बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है। केरल क्रिकेट संघ के सचिव जैश जार्ज ने बताया कि श्रीनाथ ने गत सप्ताह ग्रीनफील्ड स्टेडियम का दौरा किया था और रिपोर्ट आने के बाद कोई निर्णय होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड पांच टेस्टों के लिए करेगा भारत की मेजबानी