मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. August 15 Independence Day, India, Virat Kohli
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (21:18 IST)

विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं, प्रशंसकों से किया वादा...

विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं, प्रशंसकों से किया वादा... - August 15  Independence Day, India, Virat Kohli
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 15 अगस्त से पहले देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की है कि वे टीम पर भरोसा रखें। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा कि भले ही हम इंग्लैंड दौरे में 2 टेस्ट मैच हार गए हों लेकिन भारतीय क्रिकेटप्रेमी निराश न हो, हम आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


विराट की अगुवाई में भारतीय टीम को पांच मैचों की सीरीज़ के शुरूआती दोनों टेस्टों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीम की आलोचना हो रही है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भारत का विदेशी जमीन पर रिकार्ड लगभग निराशाजनक ही रहा है और 2014 में अपने आखिरी इंग्लैंड दौरे में भी भारत को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी।

29 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए हालांकि टीम के खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है। विराट सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में हैं जबकि भारत में वह सोशल मीडिया पर सर्वाधिक पसंद के मामले में शीर्ष पर हैं।

कप्तान ने लिखा, 'हमारी टीम अपनी गलतियों से लगातार सीखती रहेगी। कभी आप जीतते हैं तो कभी आप सीखते हैं, लेकिन आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए। हम आपसे वादा करते हैं कि हम कभी हार नहीं मानेंगे और आगे बढ़ेंगे।'

विराट ने अपने इस पोस्ट के साथ टीम की मैदान पर एकजुटता की तस्वीर भी साझा की है जिसमें खिलाड़ी सफेद जर्सी में हैं। भारत को दूसरे मैच में पारी और 159 रन से हार झेलनी पड़ी थी जबकि पहले एजबस्टन मैच में वह 31 रन से हार गया। मेहमान टीम सीरीज़ में 0-2 से पिछड़ चुकी है और तीसरे नॉटिंघम टेस्ट में उसके लिए मुकाबला 'करो या मरो' का होगा।
ये भी पढ़ें
पांच बार के विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद नौवें स्थान पर