शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashwin say thanks to Kohli
Written By
Last Modified: नॉर्थ साउंथ , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (11:56 IST)

कोहली ने पूरी की अश्विन की यह इच्छा...

कोहली ने पूरी की अश्विन की यह इच्छा... - Ashwin  say thanks to Kohli
नॉर्थ साउंथ (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वे लंबे समय से शीर्ष 7 में बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कोहली और कुंबले को उन पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। 
 
अश्विन ने 253 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली और दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत का स्कोर 8 विकेट पर 566 रन पारी घोषित तक पहुंचाया।
 
अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं हमेशा भारतीय टीम के लिए शीर्ष 7 में बल्लेबाजी करना चाहता था, जो मेरा लंबे समय से लक्ष्य रहा है और मैं इसे बेहतर करने की कोशिश करता रहूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे अनिल कुंबले और विराट को धन्यवाद देने की जरूरत है कि उन्होंने मुझे पर भरोसा दिखाया और मुझे 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। अतीत में मैंने कुछ काफी अच्छी पारियां खेली हैं और मुझे ऊपर नहीं भेजा गया।
 
अश्विन ने कहा कि कोहली ने सुबह मुझे बुलाया और कहा कि तुम साहा से पहले 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करोगे, जो बल्लेबाजी में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए बड़ी चीज थी। मैंने चेन्नई में अपने कोच के साथ 1 महीने में इस पर काफी काम किया है और नतीजे से मैं काफी खुश हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बोल्ट ने 200 मीटर का खिताब जीता