गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashes series, James Pattinson
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (20:05 IST)

एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका

एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका - Ashes series, James Pattinson
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स पैटिनसन कमर में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एशेज़ सीरीज सहित अनिश्चितकाल के लिए  टीम से बाहर हो गए  हैं।
      
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 27 वर्षीय पैटिनसन बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे से भी बाहर रहे थे और आगे भी अपने रिहैबिलिटेशन को जारी रखेंगे। 
 
सीए के स्पोर्ट्स मेडिसीन मैनेजर एलेक्स काउंटोरिस ने बयान में कहा 'हमने पैटिनसन को दर्द के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर रखने का फैसला किया था। वह आराम करने के बाद वापिस गेंदबाजी के लिए  तो लौटे लेकिन उन्हें अभी भी कमर में काफी दर्द है।'
      
उन्होंने कहा 'हम पिछले काफी समय से उनकी देखरेख कर रहे हैं। हमने उनके स्कैन किए हैं और हाल ही में उनकी जांच में यह साफ हो गया है कि जेम्स ने अपनी पीठ के फ्रैक्चर को और बढ़ा लिया है। इसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी गयी है। ऐसे में दुर्भाग्य से वह शैफील्ड शील्ड और एशेज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।'
      
पैटिनसन ने कहा 'हमारे लिए यह दु:ख की बात है कि जेम्स ने अपनी चोट को और बढ़ा लिया है लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही इस चोट से उबर पाएंगे और खेल के मैदान पर वापसी कर लेंगे।'
 
पैटिनसन की गैर उपलब्धता के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चार तेज़ गेंदबाजों को उतारने की ऑस्ट्रेलिया  की योजना को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया अब मुख्य रूप से एशेज में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस पर अधिक निर्भर रहेगी। 
        
तेज गेंदबाज ने कहा 'मैं इस बात से बहुत दु:खी हूं कि घरेलू मैदान पर हो रही एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। अगले कुछ सप्ताह में मैं मेडिकल स्टाफ के संपर्क में रहूंगा और जल्द से जल्द ठीक होने के लिए हर संभव कदम उठाऊंगा।' ऑस्ट्रेलिया 23 नवंबर से ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज खेलेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय फुटबॉल के लिए 6 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक