शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashes
Written By
Last Updated :लदंन , रविवार, 23 अगस्त 2015 (21:52 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने बचाया सम्मान, क्लार्क को दी विजयी विदाई

ऑस्ट्रेलिया ने बचाया सम्मान, क्लार्क को दी विजयी विदाई - Ashes
लंदन। एशेज सीरीज गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को पारी और 46 रन से रौंदकर अपना सम्मान कुछ हद तक बचा लिया और कप्तान माइकल क्लार्क को विजयी विदाई दे दी।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 286 रन पर ढ़ेर कर सम्मान बचाने वाली जीत हासिल की। इंग्लैंड यह मैच तो हार गया लेकिन उसने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान क्लार्क के लिए यह जीत बड़ी राहत वाली रही क्योंकि उन्होंने पहले ही सीरीज की समाप्ति के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। 
          
तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने जैसे ही मोईन अली को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेटी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्लार्क को गले लगा लिया। क्लार्क ने भी तालियां बजाते हुये दर्शकों का अभिवादन किया। क्लार्क और ओपनर क्रिस रोजर्स दोनों के लिए यह बड़ा भावुक क्षण था। दोनों खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया की जीत में वर्षा ने बाधा डालने की कोशिश की लेकिन कंगारुओं को जो चार विकेट चाहिए थे वह उन्होंने हासिल कर लिए। इंग्लैंड को पहली पारी में 149 रन पर लुढ़कने के बाद फालोऑन की शर्मिंदगी झेलने के लिये मजबूर होना पड़ा था और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। 
 
इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए 129 रन और बनाने थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने चौथे दिन मेजबान टीम को कोई मौका नहीं दिया। 
           
जोस बटलर ने 33 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मार्क वुड उनके साथ शून्य पर नाबाद थे। सिडल ने वुड को पगबाधा कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। वुड छह रन ही बना सके। बटलर 42 रन बनाकर मिशेल मार्श का शिकार बने। इंग्लैंड का आठवां विकेट 223 रन पर गिरा। मोईन अली ने संघर्ष करते हुये 57 गेंदों में 35 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का इंतजार बढ़ाया।
         
सिडल ने स्टुअर्ट ब्रॉड (11) और अली के विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी 286 रन पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ आखिरी टेस्ट पारी और 46 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये सिडल ने 35 रन पर चार विकेट, नाथन लियोन ने 53 रन पर दो विकेट और मार्श ने 56 रन पर दो विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर - ऑस्ट्रेलिया 481, इंग्लैंड 149 और 286 रन। (वार्ता)