बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashes
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (21:07 IST)

कुक से बेहतर कप्तान है क्लार्क : बूचर

कुक से बेहतर कप्तान है क्लार्क : बूचर - Ashes
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बूचर ने उम्मीद जताई है कि आगामी एशेज श्रृंखला में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन कहा कि माइकल क्लार्क कप्तान के रूप में ‘रणनीतिक सोच’ में एलिस्टेयर कुक से आगे हैं। 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सफलता के बावजूद कुक की कप्तानी की आलोचना होती रही है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी हाल में उनकी कप्तानी पर उंगली उठाते हुए कहा कि था कि वह दूरदर्शी नहीं हैं और अब बूचर ने भी माना कि कुक कुछ भी नया करने में हिचकिचाते हैं। 
 
बूचर ने एक साक्षात्कार में कहा कि वॉटसन ने केवल आलोचना करने के लिए ऐसा नहीं कहा है। कुक की कप्तान के रूप में यह एक जानी पहचानी कमजोरी है। यह सचाई है कि कुक कप्तान के रूप में माइकल क्लार्क के रूप में बहुत आगे के बारे में नहीं सोचते। 
 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड ने एंड्रयू स्ट्रास की कप्तानी में एशेज जीती थी, जो काफी रूढ़िवादी कप्तान थे। इसलिए उम्मीद है कि इसका श्रृंखला के परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा।’ (भाषा)