गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asad Rauf, Pakistan umpire, BCCI, 5-year ban
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (17:18 IST)

पाकिस्तानी अंपायर असद राऊफ पर पांच साल का बैन

पाकिस्तानी अंपायर असद राऊफ पर पांच साल का बैन - Asad Rauf, Pakistan umpire, BCCI, 5-year ban
मुंबई। पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ को बीसीसीआई ने आज पांच साल के लिए बैन कर दिया है। बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने उन्हें भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने और खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया।
आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल और टेस्ट मेचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके 59 साल के रऊफ पर आईपीएल के 2013 टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजों से महंगे तोहफे स्वीकार करने और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का आरोप लगा था।
 
रऊफ के भविष्य पर फैसला कई हफ्तों तक टालने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की अगुआई वाली समिति ने आज अंतत: इस अंपायर को प्रतिबंधित करने की घोषणा की। इस समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह भी शामिल हैं। रऊफ के खिलाफ आरोप लगने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें आईसीसी एलीट पैनल से हटा दिया था।
 
बीसीसीआई ने बैठक के बाद बयान जारी करके कहा, ‘असद रऊफ को पांच साल तक अंपायरिंग या खेलने या किसी भी तरह से क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने या किसी भी तरह से बोर्ड और उससे मान्यता प्राप्त इकाईयों से जुड़ने से प्रतिबंधित किया जाता है।’
 
बयान के अनुसार, ‘असद रऊफ समिति के समक्ष पेश नहीं हुए लेकिन उन्होंने शुरूआती जवाब 15 जनवरी 2016 को दिए और फिर आठ फरवरी 2016 को अपना लिखित जवाब भेजा।’
 
समिति ने जांच आयुक्त की रिपोर्ट और रऊफ के लिखित बयान पर विचार करने के बाद इस पाकिस्तानी को ‘बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के नियम 2.2.2, 2.3.2, 2.3.3 और 2.4.1 के तहत कदाचार और भ्रष्टाचार’ का दोषी पाया है. रऊफ को इसके अलावा अंदरूनी जानकारी किसी साझा करने का दोषी भी पाया गया है।
 
रऊफ के प्रतिबंध के साथ 2013 के प्रकरण और इसके बाद भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हुई बोर्ड की अनुशासनात्मक कार्रवाई खत्म हो गई है। 
 
पिछले महीने हरियाणा के ऑफ स्पिनर अजित चंदीला पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण 2013 में उनकी संलिप्तता के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था।

मुंबई के बल्लेबाज हिकेन शाह को साथी खिलाड़ी से भ्रष्ट संपर्क करने के लिए पांच साल के लिए निलंबित किया गया था। चंदीला को राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के दौरान स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। (भाषा)