• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arshi khan, sex, Shahid Afridi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2015 (18:26 IST)

अर्शी खान ने कहा हां मैंने अफरीदी से सेक्स किया!

Arshi khan
एक सनसनीखेज खुलासे में मॉडल एक्ट्रेस अर्शी खान ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को बताया कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से सेक्स कर चुकी हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक दूसरी भारतीय न्यूज वेबासाइट ने दावा किया था कि उनके पास इस बात के साक्ष्य मौजूद हैं कि क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और अभिनेत्री अर्शी खान के बीच दुबई के एक होटल में प्राइवेट मुलाकात हुई थी।

इस खबर के आने के बाद अर्शी खान ने अफरीदी के साथ किसी भी प्रकार के संबधों की बात को नकारा था और कहा था कि अफरीदी उनके अच्छे दोस्त हैं।   
 
वेबसाइट के एडीटर के मुताबिक अर्शी ने शाहिद के साथ दुबई के सात-सितारा होटल में पूरा एक दिन व रात बिताई। वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने इस मामले को भारत-पाकिस्तान मामले से जोड़ दिया।
 
पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भारतीय मीडिया हमेशा पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बदनाम करने की जुगत में रहती है। वहीं वेबसाइट के एडीटर ने कहा कि उनके पास अर्शी खान के दुबई होटल में शाहिद के साथ छुट्टियां मनाते हुए फोटोज हैं। उन्होंने बताया कि जब समय आएगा मैं इस संबध में साक्ष्य भी प्रस्तुत कर दूंगा।      
 
वेबसाइट की खबरों के मुताबिक उनके एक सूत्र ने उन्हें बताया था कि शाहिद मुंबई की मॉडल अर्शी खान के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि वे दुबई के 7 सितारा होटल में 1 से 2 दिन तक ठहरे भी।   
 
सोमवार को एक वेबसाइट से हुई बातचीत में अर्शी खान ने यह स्वीकारा कि उन्होंने व अफरीदी ने कुछ निजी पल एक साथ गुजारे हैं। उकसाने पर अर्सी खान ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हां मैं अफरीदी के साथ सोयी हूं। तो क्या हुआ? क्या मुझे यह करने के लिए तुम्हारी अनुमति की आवश्यकता है? मैं सिंगल हूं, विवाहित नहीं। मैं अगर किसी को पसंद करती हूं तो उसके साथ सो सकती हूं।
 
मैं अफरीदी को पसंद करती हूं। और वह पहली नजर में प्यार था और अफरीदी भी मेरी भावनाओं की कद्र करते हैं। मैं उनसे पहली बार साऊथ मुंबई में कोलाबा के ताज होटल में मिली थी। हम दोस्त बन गए और फोन व चैट के सहारे एक दूसरे के संपर्क में बने रहे।
 
हम दुबई में भी दो बार मिले। इस दौरान हमने सेक्स य कहें कि एक दूसरे को प्यार किया। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है। मैं ये सब बातें नहीं बताना चाहती क्योंकि यह प्राइवेट है और मैं यह भी जानती हूं कि अफरीदी शादीशुदा है।           
 
मीडिया दिन रात मेरे पीछे पड़ा है, इसीलिए मैं उन्हें वही बता देती हूं जो वह सुनना चाहते हैं ताकि इस मामले से मेरा पीछा छूटे।' अर्शी ने बताया कि वह अफरीदी के कॉन्टेक्ट में नहीं है लेकिन वह उनके सबसे बढ़िया दोस्तों में से एक हैं।    
 
उन्होंने कहा कि मेरे दुबई में कई रिस्तेदार हैं। मीडिया मेरी निजी जिंदगी में इतनी रुचि क्यों ले रहा है। मैं जिस किसी को भी पसंद करती हूं उसके साथ सो सकती हूं, इससे किसी को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।  
 
अगले पेज पर, राधे मां पर आरोप लगाया था अर्शी खान ने...

 
स्वघोषित राधे मां पर मॉडल अर्शी ने सेक्स रैकेट में शामिल करने का आरोप लगाया था। टीवी खबरों के मुताबिक अर्शी खान का आरोप है कि उनकी राधे मां के बिजनेस पार्टनर से मीटिंग हुई थी जिसमें उन्हें सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए कहा गया था। 
 
मुंबई पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा की शिकायत के आधार पर राधे मां और उनके परिवार के दर्जन भर से अधिक सदस्यों के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज किया था।