गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arjuna Ranatunga loses in Sri Lanka Cricket Board elections
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (17:17 IST)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चुनाव में अर्जुन रणतुंगा को मिली करारी शिकस्‍त, इस उम्‍मीद को लगा झटका

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चुनाव में अर्जुन रणतुंगा को मिली करारी शिकस्‍त, इस उम्‍मीद को लगा झटका - Arjuna Ranatunga loses in Sri Lanka Cricket Board elections
कोलंबो। विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा को गुरुवार को श्रीलंका के राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उनकी खेल को भ्रष्टाचार मुक्त करने की उम्मीद को झटका लगा। 
 
पचपन वर्षीय रणतुंगा ने दो में से एक उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया लेकिन वह मतदान के बाद तीसरे स्थान पर रहे। उनके भाई निशांत को भी हार का मुंह देखना पड़ा जिन्हें सचिव के लिए नामांकित किया गया था। 
 
वर्ष 1996 विश्व कप में श्रीलंका की अगुवाई कर टीम को खिताब दिलाने वाले रणतुंगा बोर्ड से भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश में चुनाव में जीत हासिल करने के प्रयास में जुटे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को खेल की सबसे भ्रष्ट राष्ट्रीय संस्था करार दिया था। पूर्व कप्तान रणतुंगा सरकार में मंत्री भी हैं और वे 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में आने की उम्मीद लगाए थे। 
 
रणतुंगा के सहयोगी जयंत धर्मदास भी श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष बनने की मुहिम में विफल रहे। वे रणतुंगा के चिरप्रतिद्वंद्वी और एसएलसी के पूर्व प्रमुख तिलंगा सुमतिपाला के वफादार शम्मी सिल्वा से हार गए। सुमतिपाला दो साल से ज्यादा समय तक इस पद पर काबिज रहे लेकिन 2018 के शुरू में हटने के बाद उन्होंने फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से 'अनफिट' पांड्या बाहर, जडेजा को मौका