बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arjun Tendulkar
Written By
Last Updated :नागपुर , बुधवार, 25 नवंबर 2015 (14:47 IST)

सचिन के बेटे अर्जुन ने युवराज के अंदाज में लगाया शतक

सचिन के बेटे अर्जुन ने युवराज के अंदाज में लगाया शतक - Arjun Tendulkar
नागपुर। अपने नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड रखने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की अंडर-16 पैडी ट्रॉफी में खेलते हुए शानदार शतक जड़ा जिसके बाद उनके अंदाज को देखते हुए उनकी तुलना स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह से की जा रही है।

सचिन तेंदुलकर जिमखाना मैदान पर 15 वर्षीय अर्जुन ने सुनील गावस्कर एकादश की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा एकादश के खिलाफ 156 गेंदों पर 106 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। 4 टीमों के इस टूर्नामेंट के अंतिम मैच के अर्जुन ने शतक के बावजूद पूरी टीम 218 रनों पर सिमट गई।

इस टूर्नामेंट में 2 अन्य टीमें सचिन तेंदुलकर एकादश और दिलीप वेंगसरकर एकादश भी खेल रही हैं। आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम से वानखेड़े मैदान पर गेंदबाजी के गुर सीखने वाले अर्जुन का कुछ समय पहले एशेज सीरीज के समय इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने नेट्‍स पर बल्लेबाजी करते हुए वीडियो सामने आया था।

अर्जुन ने गत सितंबर में 42 गेंदों पर 118 रनों की तूफानी पारी खेली थी। (वार्ता)