शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anurag Thakur to represent BCCI in ICC meet
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (10:56 IST)

आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे ठाकुर

आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे ठाकुर - Anurag Thakur to represent BCCI in ICC meet
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियाई क्रिकेट परिषद  की बैठकों में भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
बीसीसीआई ने बुधवार को यहां अपनी 87वीं वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को भारतीय बोर्ड का आईसीसी में प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन बोर्ड ने ठाकुर को ही यह जिम्मेदारी सौंप दी।
 
ठाकुर आईसीसी में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां उनके सामने आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर की मौजूदगी रहेगी। ठाकुर और मनोहर में पिछले कुछ समय में भारी मतभेद चल रहा है। बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार को आईसीसी बैठकों के लिए वैकल्पिक निदेशक के रूप में नामित किया गया है।
 
बीसीसीआई की बैठक की कार्यवाही उन वैधानिक प्रावधानों के अनुसार की गई जिसके तहत बोर्ड का गठन किया गया था। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के मद्देनजर बीसीसीआई का संचालन प्रभावित न हो।
 
बैठक में अजय शिर्के को शेष कार्यकाल के लिए बीसीसीआई का सचिव सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इस पद के लिए शिर्के अकेले उम्मीदवार थे। शिर्के आईसीसी की सीईसी बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
2019 विश्व कप के लिए मेरे पास योजना : प्रसाद