शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ankit chauhan, last decision, MCA, spot fixing
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2015 (17:14 IST)

अंकित पर जल्दी फैसला लेगा एमसीए

अंकित पर जल्दी फैसला लेगा एमसीए - Ankit chauhan, last decision, MCA, spot fixing
मुंबई। प्रतिबंधित क्रिकेटर अंकित चव्हाण ने एमसीए से अपना क्रिकेट करियर शुरू करने की अनुमति मांगी है और राज्य संघ इस बारे में जल्दी फैसला लेगा चूंकि इसकी प्रबंध समिति की बैठक 2 अगस्त को होनी है।
मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉक्टर पीवी शेट्टी ने बुधवार को कहा कि हमें चव्हाण से औपचारिक  अनुरोध मिला है कि उसे फिर से खेलने की अनुमति दी जाए। हम एमसीए अध्यक्ष शरद पवार और प्रबंध  समिति के अन्य सदस्यों के सामने इसे रविवार को होने वाली बैठक में रखेंगे तथा प्रबंध समिति चाहे जो  फैसला लेगी लेकिन अंतिम फैसला बीसीसीआई लेगा।
 
उन्होंने कहा कि हम यह पत्र और अपना फैसला बीसीसीआई के समक्ष रखेंगे लेकिन बोर्ड के फैसले का  हम पालन करेंगे।
 
चव्हाण को दिल्ली की एक अदालत ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया। बीसीसीआई ने  हालांकि कहा कि उस पर बोर्ड का प्रतिबंध जारी रहेगा। (भाषा)