गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble, contract, Champions Trophy,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 10 मई 2017 (22:56 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगी अनिल कुंबले के अनुबंध पर चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगी अनिल कुंबले के अनुबंध पर चर्चा - Anil Kumble, contract, Champions Trophy,
नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले के नए अनुबंध पर इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद चर्चा की जाएगी। कुंबले को पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे से पहले रवि शास्त्री (टीम निदेशक) की जगह मुख्य कोच बनाया गया।
 
उन्हें तब जून 2017 के आखिर तक 1 साल का अनुबंध दिया गया था। बीसीसीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हां, अनिल कुंबले का मुख्य कोच के रूप में अनुबंध भारत के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की समाप्ति के साथ ही समाप्त हो जाएगा।
 
इसकी पूरी संभावना है कि उसका नवीनीकरण किया जाएगा लेकिन इस पर फैसला टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आम सभा की बैठक में किया जाएगा। बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर को भी चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम के साथ बनाए रखा गया है। 
 
यह भी पता चला है कि कुंबले की नियुक्ति से संबंधित किसी भी फैसले को प्रशासकों की समिति (सीओए) की मंजूरी की जरूरत पड़ेगी। सूत्र ने कहा कि जब तक बीसीसीआई कामकाज के लिए सीओए है, तब तक हर मसले पर उनकी मंजूरी की जरूरत पड़ेगी। अनिल कुंबले को लेकर जो भी फैसला किया जाएगा उसे सीओए से मंजूरी लेनी होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशेज तक तैयार नहीं होगा पर्थ स्टेडियम