गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alan Border
Written By
Last Updated :मेलबोर्न , शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (13:02 IST)

भारत में श्रृंखला जीतना सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक होगी : बॉर्डर

भारत में श्रृंखला जीतना सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक होगी : बॉर्डर - Alan Border
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम भारत में वर्तमान टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब रहती है तो उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक गिना जाएगा।
 
इन दोनों टीमों के बीच अभी 4 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। श्रृंखला का आखिरी टेस्ट मैच शनिवार से धर्मशाला में खेला जाएगा। बॉर्डर ने 'फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू' से कहा कि यह किसी भी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि होगी, क्योंकि (भारत में जीतना) आसान नहीं है और इसलिए यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह बेहद अहम बन गया है। यह अविश्वसनीय होगा। 
 
उन्होंने कहा कि हम एशेज की बात करते हैं लेकिन ऐसा समय बहुत कम आया जबकि हमने वहां जीत दर्ज नहीं की। जहां तक भारत का सवाल है तो वह एक ऐसा स्थान है, जहां हमें शुरू से ही बहुत कम सफलता मिली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली का खेलना संदिग्ध, भारत दबाव में