बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. additional record runs
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 24 मई 2015 (20:36 IST)

एक पारी में अतिरिक्त रनों का बना नया रिकॉर्ड

एक पारी में अतिरिक्त रनों का बना नया रिकॉर्ड - additional record runs
लंदन। इंग्लैंड ने लॉर्ड्‍स में पहले टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में कुल 67 अतिरिक्त रन दिए जो इंग्लैंड की सरजमीं पर नया रिकॉर्ड है। इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 389 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 523 रन बनाए। 
 
उसकी तरफ से तीसरा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रनों था। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को इस दौरान बाई रन रोकने के लिए भी जूझना पड़ा क्योंकि इन अतिरिक्त रनों में 26 रन बाई के थे। इससे पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम पर था, जिसने 1995 में मैनचेस्टर में 64 अतिरिक्त रन दिए थे। 
 
इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड 74 रन का है, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में पोर्ट ऑफ स्पेन में दिए थे। टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का ओवरऑल रिकॉर्ड भारत के नाम पर है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में बेंगलुरु में 76 अतिरिक्त रन दिए थे। 
 
एक पारी में सबसे अधिक बाई रन गंवाने का रिकॉर्ड वैसे इंग्लैंड के नाम पर ही है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 1934 में 37 बाई रन दिए थे। इंग्लैंड के नियमित विकेटकीपर लेस एम्स पीठ दर्द के कारण उस पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। उनकी जगह फ्रैंक वूली ने विकेटकीपिंग की थी। (भाषा)