गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aaron Finch
Written By
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (20:18 IST)

3 महीनों के लिए मैदान से बाहर हुए फिंच

3 महीनों के लिए मैदान से बाहर हुए फिंच - Aaron Finch
सिडनी। विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच अपने बाएं पैर के हैमस्ट्रिंग ऑपरेशन के कारण 3 महीनों के लिए मैदान से दूर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ट्वंटी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान फिंच को भारत में खेलने के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वे मंगलवार को वापस स्वदेश लौट आए, जहां उनका ऑपरेशन हुआ।
 
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फिजियोथैरेपिस्ट एलेक्स कौन्तोरिस ने बताया कि फिंच के स्कैन में उनके हैमस्ट्रिंग में चोट की शिकायत सामने आई जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उनका ऑपरेशन हुआ। इसके कारण उन्हें अब 3 महीनों तक मैदान से दूर रहना पड़ेगा।
 
अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके 28 वर्षीय फिंच को जून-जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे और फिर उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी। वे मई के अंत में इंग्लिश काउंटी यार्कशायर के साथ जुड़ने वाले थे। (वार्ता)