शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

राइडर्स की हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं शाहरुख

राइडर्स की हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं शाहरुख -
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के 10 से 20 प्रतिशत शेयर बेचने पर विचार कर रहे हैं।

PTI
दक्षिण अफ्रीका में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2 में नाइटराइडर्स आठवें स्थान पर रही थी। इसके बावजूद सितारों से जुड़े होने के कारण सभी टीमों में उसकी सबसे ज्यादा ब्रांड वेल्यू है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख इसे मैनचेस्टर यूनाइटेड और बास्केटबॉल में लॉस एंजिल्स लैकर्स की तरह खेल जगत की शीर्ष 5 फ्रेंचाइजी में शामिल करने की इच्छा रखते हैं।

वे अगले महीने तक अपनी फ्रेंचाइजी के शेयर बेचने के लिए तैयारी कर रहे हैं। शाहरुख केकेआर के क्रिकेट निदेशक जॉन बकीनन तथा सपोर्ट स्टाफ के बारे में भी जुलाई तक अंतिम निर्णय ले लेंगे। सपोर्ट स्टाफ में बकीनन के मित्र तथा परिजन भारी संख्या में हैं।

आईपीएल-2 में भले ही नाइटराडइर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पाईं, लेकिन ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी ई-बे के अनुसार उत्पादों की ऑन लाइन बिक्री में ये तीनों फ्रेंचाइजी सबसे आगे रही थीं।

वैसे सूत्रों का मानना है कि शेयर बेचने से पहले इस फ्रेंचाइजी के मालिकों को अपना मूल्यांकन नए सिरे से करना होगा। ब्रांड शाहरुख खान जुड़ा होने के बावजूद केकेआर की अब वह कीमत नहीं रह गई है, जो पिछले साल थी।

शाहरुख की स्वयं की ब्रांड अपील में भी पिछले कुछ समय में गिरावट आई है। शाहरुख ने अपने मित्र जय मेहता, अभिनेत्री जूही चावला के साथ मिलकर अपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के जरिए कोलकाता की फ्रेंचाइजी को जनवरी 2008 में 750 लाख डॉलर में खरीदा था।

अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ताओं के अनुसार इस वक्त केकेआर का मूल्य 421 लाख डॉलर से 220 लाख डॉलर के बीच आता है, जो उसके वास्तविक मूल्य में 45 से 70 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

केकेआर ने पिछले वर्ष 65 से 75 करोड़ रुपए खर्च किए थे और प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे 13 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।