• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 17 मई 2011 (12:30 IST)

भारत का दबदबा खत्म करें-ग्रेग

टोनी ग्रेग
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग यदि आईसीसी अध्यक्ष बनते हैं तो उनका शीर्ष एजेंडा आईसीसी में भारत के दबदबे को खत्म करना और आईपीएल के लिए विंडो देने की ‘बेतुकी’ सलाह को खारिज करना होगा।

ग्रेग ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘सबसे पहले हमें आईसीसी को रास्ते पर लाने की कोशिश करनी होगी। फिलहाल आईसीसी पर भारत का दबदबा है। वे जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और एक दो दूसरे देशों को अपने इशारों पर चलाते हैं और वोट हासिल कर लेते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ यह बहुत कठिन है लेकिन इसे दुरुस्त करना होगा।’’ ग्रेग ने कहा कि फिलहाल काफी क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी थकान की शिकायत कर रहे हैं लिहाजा ऐसे में आईपीएल के लिए अलग विंडो की बात करना हास्यास्पद है।

उन्होंने कहा,‘‘ हम बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में भारत की घरेलू टी-20 लीग को विंडो देना हास्यास्पद होगा। इसमें दो महीने का वह समय कम हो जाएगा, जिसमें वे दुनिया भर में क्रिकेट खेल सकते हैं।’’ ग्रेग ने कहा कि क्रिस गेल जैसे क्रिकेटर आईपीएल में बल्लेबाजी के जलवे दिखा रहे हैं जबकि वेस्टइंडीज पाकिस्तान से टेस्ट श्रृंखला खेल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हास्यास्पद है कि गेल और पोलार्ड आईपीएल खेल रहे हैं जबकि वेस्टइंडीज पाकिस्तान से टेस्ट श्रृंखला खेल रहा है।’’ ग्रेग ने हालांकि कहा कि उन्हें भारत में क्रिकेट का माहौल बहुत पसंद है। उन्होंने कहा, ‘‘आज तक ईडन गार्डन मेरे तीन पसंदीदा मैदानों में से है।’’ (भाषा)