• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

चार टीमों के बीच तीन स्थानों की जंग

आईपीएल 4
WD
आईपीएल का चौथा संस्करण अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर इस समय नाकआउट प्लेआफ में स्थान बनाने वाली एकमात्र टीम है जबकि शेष तीन स्थानों के लिए चार टीमों के बीच जंग छिडी हुई है।

बेंगलूर की टीम अपने कैरेबियाई ओपनर क्रिस गेल के धुरंधर प्रदर्शन से लगातार सात मैच जीतकर 12 मैचों में 17 अंकों के साथ प्लेआफ में स्थान सुनिश्चित करने वाली पहली टीम बन गई है। शेष तीन स्थानों के लिए गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स, गत उपविजेता मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला है।

चेन्नई के इस समय 12 मैचों से 16 अंक, मुंबई के 12 मैचों से 16 अंक, कोलकाता के 12 मैचों से 14 अंक और पंजाब के 12 मैचों से 12 अंक हैं। चेन्नई को अपने दो शेष मैचों में कोच्चि टस्कर्स केरल और बेंगलूर के साथ खेलना है।

मुंबई को अपने दो शेष मैचों में मुकाबले से बाहर हो चुकी राजस्थान रायल्स और नाइटराइडर्स के साथ खेलना है। नाइटराइडर्स का मुकाबला पुणे वारियर्स और मुंबई से है जबकि पंजाब का मुकाबला बेंगलूर और डेक्कन चार्जर्स से है। बेंगलूर के शेष दो मैच पंजाब और चेन्नई से हैं।

पंजाब के लिए स्थिति इस समय करो या मरो की बनी हुई है। उसे अपने अंतिम दो मैच में हर हाल में जीतने होंगे तभी उसके प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीद बन पाएगी। कोलकाता और मुंबई के बीच होने वाला एक मुकाबला दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

मुंबई को भी राजस्थान और कोलकाता के साथ होने वाले अपने मैचों में से कम से कम एक जीतना होगा। चेन्नई के 12 मैचों से 16 अंक हैं और उसे भी कोच्चि और बेंगलूर के खिलाफ शेष दो मैचों में से कम से कम एक में जीत हासिल करनी होगी।

चेन्नई और मुंबई एक-एक मैच जीतकर प्लेआफ में पहुंच जाएंगे। लेकिन यदि वे दोनों मैच गंवा देते हैं तो उनके 16- 16 अंक रह जाएंगे। नाइटराइडर्स यदि दोनों मैच जीतते हैं तो वे प्लेआफ में पहुंच जाएंगे लेकिन एक मैच हारने की स्थिति में उसके लिए अगर, मगर की स्थिति बन जाएगी।

पंजाब दोनों मैच जीतता है तो वह 16 अंकों पर पहुंच जाएगा लेकिन साथ ही उसे यह भी देखना होगा कि उसका नेट रन रेट अन्य टीमों से बेहतर बना रहे।

आईपीएल में निर्णायक जंग अब शुरु हो चुकी है। अब एक-एक रन और एक-एक विकेट पर टीमों के मुकाबले में बने रहने का दारोमदार टिका रहेगा। इस दौर में एक भी भूल किसी भी टीम को नाकआउट प्लेआफ से बाहर कर देगी। (वार्ता)