घटती ही जा रही है आईपीएल की टीआरपी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र में मैचों और टीमों की संख्या में वृद्धि के बावजूद टेलीविजन पर इसकी लोकप्रियता अर्थात (टीआरपी) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।आईपीएल-4 के 49 मैचों के बाद जारी टीआरपी आंकड़ों के अनुसार इस क्रिकेट कार्निवाल की लोकप्रियता में गत वर्ष के मुकाबले 25.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। टूर्नामेंट में 26 मैच पूरे होने के वक्त इसकी टीआरपी पिछले वर्ष की तुलना में 21.99 प्रतिशत कम रही थी।टीआरपी जारी करने वाली संस्था टैम के अनुसार देश के छह प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद में इन 49 मैचों में आईपीएल-4 का औसत टीवीआर 3.29 रहा जबकि गत वर्ष इन शहरों में आईपीएल-3 के इतने मैचों को 5.29 टीवीआर मिला था।टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में धाकड़ प्रदर्शन करने वाली टीम मुंबई इंडियंस को इस सत्र में टीवी पर ज्यादा दर्शकों ने देखा। सत्र के दो सबसे ज्यादा टीवीआर वाले मैचों में मुंबई की टीम खेल रही थी। इनमें एक मई को पुणे के खिलाफ हुए मुंबई के मैच को सर्वाधिक 5.39 टीवीआर मिला जबकि सात मई को दिल्ली के खिलाफ संपन्न उसके मैच को 4.95 टीवीआर हासिल हुआ। सबसे कम टीआरपी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच गत सप्ताह संपन्न विवादास्पद मैच को मिली जिसके बाद राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वार्न और राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के सचिव संजय दीक्षित के बीच सार्वजनिक रूप से झगड़ा शुरू हो गया। इस मैच को केवल 2.08 टीवीआर मिला।मीडिया विश्लेषकों का मानना है कि व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम और फ्रेंचाइजी टीमों के बारे में दर्शकों को अपेक्षाकृत कम जानकारी मिलना इस गिरावट का कारण है। आईपीएल की टीआरपी में जितनी गिरावट देखी गई है। उतना ही इजाफा हिन्दी चैनलों के सामान्य मनोरंजन कार्यक्रमों की टीआरपी में हुआ है।आईपीएल ने अपने चौथे सत्र में टीमों की संख्या आठ से बढ़ाकर 10 और मैचों की संख्या 59 से बढ़ाकर 74 कर दी लेकिन टेलीविजन पर मिलने वाली टीआरपी के मामले में यह पिछले सत्रों की तुलना में काफी नीचे खिसक गया है। (वार्ता)