• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 11 जनवरी 2010 (00:45 IST)

केकेआर अच्छी लय में-अकरम

कोलकाता नाइट राइडर्स
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने कहा की टीम अच्छी हालत में दिख रही है और मार्च में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

टीम के अभ्यास सत्र के बाद अकरम ने कहा कि टीम अच्छी लय में है और उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।

पाकिस्तान के इस महान क्रिकेटर ने कहा कि हालाँकि टीम पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार टीम उम्मीद पर खरी उतरने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा कि मैंने मनोज तिवारी और लक्ष्मी रतन शुक्ला के साथ पहले काम किया है। वह काफी प्रभावशाली है। टीम में सभी को अपना काम पता है। (भाषा)