आईपीएल 7 के फाइनल के हाईलाइट्स
बेंगलुरु। कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। आज उसने आईपीएल 7 में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराया। पंजाब ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने तीन गेंद शेष रहते अर्जित कर लिया। इस फाइनल मैच के हाईलाइट्स....कोलकाता नाइटराइडर्स दूसरी बार आईपीएल चैम्पियनकोलकाता ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाए तीसरी गेंद पर पीयूष चावला का चौका4
गेंद शेष, जीत के लिए 4 रन की जरूरत
जॉनसन की अंतिम गेंद पर पीयूश चावला ने छक्का उड़ायामैच बेहद रोमाचंक स्थिति में पहुंचाकोलकाता को जीत के लिए 6 गेंदों में 5 रन की जरूरत अंतिम ओवर परविंदर अवाना डाल रहे हैंपहली गेंद डॉट, कोलकाता 5 गेंदों में जीत से 5 रन दूरकोलकाता ने सातवां विकेट गंवाया...सूर्वकुमार यादव 5 रन बनाकर जॉनसन का शिकार बनेजॉनसन की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में यादव सीमा रेखा पर वोहरा के हाथों कैच आउटकोलकाता को 8 गेंदों पर 12 रन की जरूरत12
गेंदों का खेल बाकी रह गया है और कोलकाता को जीत के लिए 15 रनों की जरूरतसूर्यकुमार यादव 3 रन और पीयूष चावला 2 रन पर नाबादमैच काफी रोमाचंक हो गया है और कहना मुश्किल है कि आईपीएल में कौन चैम्पियन बनेगाकोलकाता का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रनमिशेल जॉनसन 19वां ओवर डालेंगेकरणवीर की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में डोयन दोश्चे कैच आउट17
ओवर में कोलकाता 6 विकेट खोकर 179 रनकरणवीर ने इसी ओवर में मनीष पांडे (94) का विकेट भी झटकाकोलकाता को 18 गेंदों में जीत के लिए 21 रनों जरूरत हैसूर्यकुमार यादव 2 रन और पीयूष चावला 0 पर नाबादआईपीएल फाइनल रोमांचक स्थिति में कोलकाता ने 156 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैंअभी अभी शकीब अल हसन 12 रन पर रन आउट हो गए...कोलकाता को जीत के लिए 27 गेंदों पर 44 रनों की दरकारयूसुफ पठान आउट.. पठान 36 रनों पर कैच आउट...करणवीर सिंह की गेंद पर मैक्सवेल ने पठान का कैच लपका14
ओवरों के खत्म होने पर कोलकाता का स्कोर तीन विकेट खोकर 142 रनमनीष पांडे 74 और अकीब अल हसन 0 पर नाबाद 12.2
गेंदों में कोलकाता नाइटराइडर्स 2 विकेट खोकर 112 रनमनीष पांडे 61 और यूसुफ पठान 27 रनों पर नाबाद9
ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 2 विकेट खोकर 87 रनयूसुफ पठान (15) और मनीष पांडे (42) अभी क्रीज में हैंयूसुफ पठान ने करणवीर सिंह के नौंवे ओवर में लगातार 2 छक्के उड़ाएइस वक्त गेंद पिच पर काफी स्पिन ले रही हैकोलकाता की हालत खस्ता...गंभीर आउटकोलकाता की हालत फिलहाल खस्ता हो गई हैगौतम गंभीर के रूप में दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा है23
रन बनाने वाले गंभीर को करणवीर की गेंद पर मिलर ने लपका7
ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 2 विकेट खोकर 67 रनकोलकाता ने पहला विकेट रोबिन उथप्पा (5) का विकेट खोया थायूसुफ पठान (1) और मनीष पांडे (36) अभी क्रीज में हैंकिंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखारिद्धिमान साहा ने 55 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाएपंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा कियापिच की तासीर देखते हुए लग रहा है कि कोलकाता को यह लक्ष्य भारी पड़ेगासहवाग और मैक्सवेल के नहीं चलने के बाद भी साहा और मनन वोहरा ने प्रीति जिंटा को खुश कियासाहा ने छक्के से शतक बनायाकिंग्स इलेवन पंजाब 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रनसाहा 104 रन पर नाबाद, डेविड मिलर को अपना खाता खोलना बाकी है * पीयूष चावला ने 18वें ओवर में 2 विकेट लिए* मनन वोहरा को चावला ने अपनी ही गेंद पर लपका* मनन वोहरा ने 52 गेंदों 6 चौको व 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाए* वोहरा और साहा के बीच तीसरे विकेट के लिए 12 ओवर में 129 रनों की साझेदारी निभाई* चावला ने अंतिम गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोलने के पूर्व आउट किया* 16 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 140 रन* मनन वोहरा 67 और साहा 62 रन पर नाबाद* कोलकाता की फील्डिंग बिखर गई है और कैच भी टपकाए जा रहे हैं* रॉबिन उथप्पा ने अभी अभी स्टंपिंग में बेल्स पहले ही गिरा दी* सुनील नारायण ने भी आसान कैच टपकाया* मैदान पर अब चौकों और छक्कों की बरसात शुरु हो गई है* पंजाब के पास अभी काफी विकेट बाकी हैं और उसके बल्लेबाज जोखिम ले सकते हैं* वोहरा और साहा ने 14वें ओवर में अपने अर्धशतक पूरे किए* साहा ने 30 गेंदों में अर्धशतक ठोंका* कोलकाता के सुनील नारायण ने 14वें ओवर में 19 रन लुटाए* 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 111 रन* बॉलवुड स्टार प्रीति जिंटा दर्शकों के बीच अपनी टीम के फ्लैग के साथ मौजूद हैं* प्रीति जिंटा लगातार अपने बल्लेबाजों का हौसला बढ़ा रही है* साहा ने शकीब अल हसन की गेंद पर छक्का लगातार दर्शकों की मांग पूरी की* पिच पर गेंद काफी नीचे रह रही है, जिसके कारण बल्लेबाज परेशान हैं* इसके बावजूद बल्लेबाजों ने हिम्मत नहीं खोई है* पीयूष चावला के 12वें ओवर में साहा ने लगातार दो छक्के उड़ाए* इस ओवर में पीयूष ने 15 रन लुटाए* 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 82 रन* वोहरा 40 और साहा 33 रन पर नाबाद* कोलकाता टीम के सह मालिक शाहरुख खान आज अपने बेटे के साथ दर्शकों में मौजूद हैं* हमेशा वे कोलकाता की जर्सी में नजर आते थे लेकिन आज वे सफेद जर्सी में हैं* मैदान पर चौकों और छक्कों की लगातार मांग दर्शकों की तरफ से आ रही है* 9 ओवर खत्म हो चुके हैं और पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं* वोहरा 32 और साहा 13 रन पर क्रीज में मौजूद हैं* पंजाब के पास ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर के रूप में दो खूंखार बल्लेबाज हैं* सहवाग की कमी इन दोनों बल्लेबाजों को पूरी करनी होगी तभी पंजाब कुछ उम्मीद कर सकता है* शाहरुख खान की टीम कोलकाता बेंगलुरु में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का नायाब नमूना पेश कर रही है* चिन्ना स्वामी स्टेडियम में इस वक्त पिच पर गेंद काफी स्पिन ले रही है* इसी बीच वोहरा के बल्ले से मैच का पहला छक्का आठवें ओवर में निकला* 8 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन* वोहरा 30 और साहा 11 रन बनाकर क्रीज में हैं* किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली 1 रन पर बोल्ड* मैदान पर काफी उत्तेजना का माहौल दिखाई दे रहा है* बेली को सुनील नारायण ने 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया* स्टेडियम में जमा पंजाब के समर्थकों को सांप सूंघ गया है* पंजाब के फैंस सहवाग के आउट होने से गमजदा थे और बेली के आउट होने से गम और बढ़ गया* 6.2 ओवर में पंजाब 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन, वोहरा 22 और साहा 2 रन पर नाबाद * वीरेन्द्र सहवाग कैच आउट...* चौथे ओवर में पंजाब का सबसे बड़ा विकेट सहवाग के रूप में आउट हुआ* उमेश यादव की गेंद पर सहवाग को गंभीर ने लपका* सहवाग ने पिछले मैच में 122 रनों की पारी खेली थी लेकिन आज वे सिर्फ 7 रन ही बना सके* 5 ओवरों का खेल खत्म, पंजाब एक विकेट के नुकसान पर 30 रन* वोहरा 21 रन बनाकर क्रीज में हैं जबकि दूसरा छोर कप्तान जॉर्ज बेली (1) ने संभाला है* कोलकाता की तरफ से मोर्न मोर्कल लगातार दबाव बना रहे हैं* मोर्कल ने तीसरे ओवर में वोहरा और सहवाग को खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी* तीन ओवर पूरे हो चुके हैं और पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं* वोहरा 15 और सहवाग 5 रन बनाकर क्रीज में मौदूद हैं* पंजाब की पारी की शुरुआत मनन वोहरा और सहवाग ने की* पहले ओवर में पंजाब ने 9 रन बनाए* मनन वोहरा 8 और सहवाग शून्य पर क्रीज में* बेंगलुरु के दर्शक सहवाग से उसी पारी की मांग कर रहे हैं, जो पारी उन्होंने मुंबई में खेली थी* सहवाग ने सेमीफाइनल मैच में चेन्नई के खिलाफ 122 रन बनाए थे जो उनका टॉप स्कोर है* इससे पहले सहवाग ने 2011 में डेक्कन के खिलाफ मोहली में 119 रन बनाए थे * कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सिक्का जीतकर गेंदबाजी चुनी* किंग्स इलेवन पंजाब चिन्ना स्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करेगा* पंजाब की टीम पहली बार आईपीएल के फाइलन में पहुंची है* कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुका है* पंजाब ने फाइनल में एक परिविर्तन किया, संदीप शर्मा की जगह बालाजी अंतिम 11 में शामिल* चिन्ना स्वामी स्टेडियम इस वक्त दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है* यहां पर एक ही चर्चा है कि आज 'वीरजारा' में जीत किसकी होगी* फिल्म 'वीरजारा' में वीर थे शाहरुख खान और जारा का किरदार प्रीति जिंटा ने निभाया था* शाहरुख खान कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक है जबकि प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन की सह मालकिन