मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
Written By भाषा

सीसैट पर सरकार का बड़ा फैसला

सीसैट पर सरकार का बड़ा फैसला -
FILE
नई दिल्ली। केंद्र की एक अधिसूचना के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के द्वितीय प्रश्न पत्र (सीसैट) में पूछे जाने वाले अंग्रेजी भाषा क्राम्पीहेंशन के सवालों के अंक ग्रेडिंग में नहीं जुड़ेंगे।

अधिसूचना में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर बनने वाली मेरिट सूची में 200 अंकों के प्रथम प्रश्न पत्र में हासिल किए गए पूरे अंक जोड़े जाएंगे और द्वितीय प्रश्न पत्र के 200 अंकों में अंग्रेजी क्राम्पीहेंशन के अंकों को हटाकर हासिल किए गए शेष अंक जोड़े जाएंगे।

इस साल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त को होनी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उम्मीदवारों के लिए यह स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रारंभिक परीक्षा के द्वितीय प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले 22.5 अंक के अंग्रेजी क्राम्पीहेंशन के प्रश्नों का हल नहीं करें। (भाषा)