गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
Written By WD

रेल बजट : रेलवे में होगी जॉब्स की भरमार

रेल बजट : रेलवे में होगी जॉब्स की भरमार -
FILE
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अपना पहला रेल बजट पेश किया। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने बजट संसद में पेश किया। रेल मंत्री की घोषणा के मुताबिक रेलवे 17 हजार नई भर्तियां करेगा।

रेल बजट के मुख्य बिंदु पढ़ने के लिए क्लिक करें

मोदी सरकार ने रेलवे में सुधार की जो घोषणाएं की हैं, उनसे देश के जॉब सेक्टर में भी ग्रोथ आएगी। युवाओं को रेलवे में नौकरी के अवसर मिलेंगे।

रेलमंत्री ने कहा कि आरपीएफ में 17 हजार पुरुषों की भर्ती होगी। इसके अलावा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के जरिए 10 नए स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इससे भी रोजगार में वृद्धि होगी। इसके अलावा महिला सुरक्षा के मद्देनजर 4000 महिला कांस्टेबलों की भर्ती भी रेलवे में की जाएगी। (वेबदुनिया न्यूज)