मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
Written By WD

नौकरी में तरक्की के उपाय...

नौकरी में तरक्की के उपाय... -
FILE
अक्सर नौकरी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर बार परिस्थितियां अनुकूल नहीं होती हैं। कड़ा परिश्रम करने के बाद भी आपको नौकरी में तरक्की नहीं मिल पाती है। काम का अधिकतर बोझ आपको निराश भी कर सकता है, लेकिन घबराइए नहीं हम बता रहे हैं ऐसी परिस्थितियां जिनसे हर व्यक्ति को कार्य के दौरान दो-चार होना पड़ता है और उनका सामना किस तरह किया जाए।

आलोचना को हावी न होने दें : अक्सर नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस की आलोचना का शिकार होना पड़ता है। जब आपके सीनियर एकाएक आपके काम में दखल देकर उसमें नुस्ख निकालते हैं तो यह आपके लिए मुसीबत बन जाती है। हालांकि ज्यादातर लोग इसे एक कान से सुनकर दूसरे से निकालकर देते हैं जबकि आपको उसे ध्यान से सुनकर उसका जवाब अपने काम से देना चाहिए। आप बाहरी बातों को जाने दें लेकिन उसमे छुपे अर्थ को समझने की कोशिश करें। हो सकता है कि ऐसी हिदायत पहले भी आप सुन चुके हों पर इसे सही तरह से अमल में लाने से आप अपना वर्तमान और भविष्य की कार्ययोजना को बेहतर बना सकते हैं।

व्यक्तिगत कामों से सीखे लें : जब आप अपने बॉस के काम में करीबी होते हैं तो उनके व्यक्तिगत कामों से नहीं बच सकते हैं। अपने मित्रों के लिए फिल्म की टिकट बुक करनी हो या किसी मित्र के बच्चे के लिए शिक्षक ढूंढना आपको तभी सही लगता है। जब ये आपके व्यतिगत लोगों के काम हो लेकिन ऐसे काम अपने बॉस के लिए करना आपको असहज लगता है। आप इन कामों को फालतू या बोझ की तरह न लें बल्कि एक अवसर के रूप में काम में लाए। ये आपको अपने बॉस से बातचीत और संबंध बेहतर बनाने में सहायक साबित हो सकता है।
अगले पन्ने पर, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बनेगी सफलता की राह...

काम के बोझ से दबे नहीं : ज्यादातर बॉस अपने जूनियर्स को ज्यादा काम देकर एक्स्ट्रा काम कराने की प्रवृत्ति के होते है। इन मौकों पर आपको अपने निर्धारित समय से ज्यादा काम करना पड़ता है। ऐसे में ज्यादा काम संभालना और समय निजोजित करना आप में कम समय में ज्यादा काम करने की आदत को बढ़ावा देगा। आप काम जल्दी कर सकेंगे और भविष्य में इसका उपयोग अपने स्किल के तौर पर कर सकते हैं। यह आदत आपको करियर में एक कुशल और सक्षम प्रोफेशनल भी बनाएगी।

तारीफ के लिए न हों निराश : ऐसा बहुत कम होता है कि आपका बॉस आपके काम के लिए दिल खोलकर आपकी तारीफ करें। बॉस की इस तरह की प्रवृत्ति का आपके काम पर असर नहीं होना चाहिए, बल्कि आपको इस बात से निराश होने की बजाय अरुचिकर बॉस को उत्साहवर्धक वक्ता के रूप में लेना चाहिए। प्रेरणादायक बातें न कहने के बावजूद वह आपको हर दिन बेहतर काम करने के लिए एक तरह से उकसा रहे हैं। अपने बॉस से तारीफ की इच्छा और उनका सकारात्मक रवैया आपका काम और बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा। बातों को व्यतिगत तौर पर न लें।

अपने जीवन में सफलता पाने की लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने बॉस की बातों को पर्सनली न लें। यह सीखने के लिए आपके बॉस से बेहतर कौन हो सकता है, जो लगातार आपकी चीजों को पकड़ते हैं। शुरुआत में आप भले ही इसे सहना मुश्किल समझें, लेकिन समय के साथ ये आपके अंदर चीजों को अलग समझने और अपना आत्मविश्वास बनाए रखने में मददगार साबित होगा। धीरे-धीरे आपके अंदर इस तरह के नकारात्मक टिप्पणी से प्रभावित न होने की आदत आ जाएगी जो आपको काम करने में और अधिक बल देगी।

अगले पन्ने पर, ये अपनाएंगे तो सफल रहेंगे...


अच्छे मौकों को तलाशें : कई बार बॉस को उनके कार्यक्षेत्र को समझ पाने में देर लगती है और ऐसे में वे काम में गलतियां करते हैं। ऐसे मौकों पर आप उन्हें सही कर सकते हैं और अपने बुद्धिमत्ता से अपनी काबिलियत सिद्ध कर सकते है। बाकी समय पर ऐसा करना मुश्किल है पर एक बैड बॉस आपको ये मौका देता है। अगर विनम्रता से उन्हें एहसास कराया जाए तो उनकी आंखों में आपका ओहदा बढ़ेगा और वह आप पर अधिक भरोसा करेंगे। एक बैड बॉस वास्तव में आपको सीखा सकता है कि लोगों को गलती करने पर उसे दूर करने के लिए कहना सही है।

अपनी बात कहने से ना झिझकें : बैड बॉस आपके काम को पहचानते हुए आपको प्रमोशन और इंसेंटिव तब तक ऑफर नहीं करेंगे जब तक कि आप इसकी मांग न करें। यह फिर से एक जीवन का सबक है और यह आपको खुद को बेहतर पेश करने में मदद करेगा साथ ही कॉर्पोरेट सीढ़ी चढ़ने में भी सहायक होगा। खुद को आत्मविश्वास से पेश करना और अच्छे काम के लिए तरक्की की उम्मीद करना गलत नहीं है इसलिए अपनी बात कहने से झिझकना नहीं चाहिए।

यदि नौकरी पर हर बार आपके सामने ऐसी चुनौतियां आती हैं तो तो आपको उसका दृढ़ता से सामना करना चाहिए क्योंकि आखिर में सिर्फ यही मायने रखता है कि आप बदलते कार्यक्षेत्र में अपने आप को समायोजित करते हुए कैसे आगे बढ़ते हैं।