शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Smart city Make in India will provide thouseds of jobs
Written By

#Smartcity, #MakeinIndia से लाखों नौकरियां, वेतन करोड़ों में

#Smartcity, #MakeinIndia से लाखों नौकरियां, वेतन करोड़ों में - Smart city Make in India will provide thouseds of jobs
भारतीय युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं, आने वाले समय में लाखों नौकरियों का सृजन होगा जिसने न केवल इकॉनोमी को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोगों का जीवन स्तर भी ऊपर उठेगा।
 
रिक्रूटमेंट और जॉब कंसल्टेंसी फर्मों का मानना है कि मेक इन इंडिया और स्मार्ट सिटी जैसी महत्‍वाकांक्षी योजनाओं से वित्‍तीय वर्ष 2017 में रोजगार के 5 लाख से भी ज्यादा मौके पैदा होंगे।
 
मैनपावर ग्रुप इंडिया, केली सर्विसेज और टीमलीज सर्विसेज जैसी फर्मों को रेल व मेट्रो ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, एनर्जी, पोर्ट्स और अन्‍य इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्‍टर्स में कर्मचारियों की मांग में चार गुना की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इन कंपनियों का मानना है कि जॉब सेक्टर में इस सुधार के चलते लीडरशिप रोल पर सैलरी एक करोड़ रुपए से भी अधिक पहुंच सकती है।
 
अगले साल टॉप और मिडिल लेवल पर सैलरी में 30 फीसद तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अनुमान है कि 2020 तक कई क्षेत्रों से जुड़े नए प्रोजेक्‍ट में करीब 16 लाख रोजगार पैदा होंगे। वर्ष 2016-17 तक नए प्रोजेक्‍ट्स से पांच लाख नई नौ‍करियां पैदा हो सकती हैं।
 
वर्तमान में स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया पावर, ऑयल एंड गैस, रिन्यूएबल एनर्जी, इंडस्ट्री ऑटोमेशन, बिल्डिंग, रेसिडेंशियल और एनर्जी जैसे सेक्टरों में प्रोजेक्‍ट मैनेजर्स हायर कर रही है। मेक इन इंडिया निश्चित तौर पर प्रोजेक्‍ट मैनेजर्स के लिए अतिरिक्त मौके पैदा करेगा।