शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. MP PSC exam pattern changed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 (12:31 IST)

एमपी-पीएससी के पैटर्न में यह हुआ बदलाव

एमपी-पीएससी के पैटर्न में यह हुआ बदलाव - MP PSC exam pattern changed
आगामी एमपी-पीएससी के एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं। इस पैटर्न के आधार पर एग्जाम जनरल स्टडी पर आधारित ज्यादा होगा। 
 
एमपी-पीएससी प्री के फॉर्म 9 जनवरी से भरना शुरू हो जाएंगे। पीएससी मेन्स में इस बार जनरल स्टडी के साथ हिंदी-इंग्लिश को ही रखने की बात कही जा रही है, जबकि प्री एग्जाम पुराने पैटर्न से ही होगी। 
 
मेन्स के सिलेबस में जिस तरह के बदलाव की बात की जा रही है उससे कॉम्पीटिशन टफ होने की संभावना है, लेकिन रिजल्ट भी बेहतर होने की उम्मीद है। (एजेंसियां)