बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. March recruitment, 18 percent hike, Times job dot com
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (18:56 IST)

मार्च में नियुक्तियां 18 प्रतिशत बढ़ी

मार्च में नियुक्तियां 18 प्रतिशत बढ़ी - March recruitment, 18 percent hike, Times job dot com
नई दिल्ली। एक रपट के अनुसार मार्च महीने में नियुक्ति गतिविधियों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और सबसे अधिक नियुक्तियां आईटी व दूरसंचार क्षेत्र में हुई।
टाइम्स जॉब्स डॉटकाम ने अपने रोजगार सूचकांक रिक्रूटेक्स में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार आलोच्य महीने में आईटी व दूरसंचार क्षेत्र में पेशेवरों की मांग में सबसे अधिक 31 प्रतिशत वृद्धि रही।
 
इस दौरान पेट्रोकेमिकल्स, तेल एवं गैस, बिजली, यात्रा व हॉस्पिटेलिटी क्षेत्रों में नियुक्तियों में वृद्धि 16 से 19 प्रतिशत रही।
 
टाइम्स जाब्स डॉटकाम के सीओओ विवेक मधुकर ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि से बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भारत में रचि बढ़ी है जिससे पेशेवरों की मांग बढ रही है।’ (भाषा)