गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Jobs, Employment News
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (14:43 IST)

जॉब्स मिलना आसान, शुरू हुआ पोर्टल

जॉब्स मिलना आसान, शुरू हुआ पोर्टल - Jobs, Employment News
नई दिल्ली। शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के लिए विभिन्न कंपनियों में रोजगार अवसरों की जानकारी देने के लिए जल्द ही सरकार संचालित एक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया लाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय 3 महीनों में शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के लिए एक रोजगार पोर्टल शुरू करने की योजना बना रहा है।

हालांकि निजी कंपनियां पहले ही इस तरह की पहल कर चुकी हैं, ऐसा पहली बार होगा जब मंत्रालय शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के लिए इस तरह की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराएगा।

विकलांगता मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि इस पोर्टल पर कंपनियां रिक्तियों की जानकारी देंगी और शारीरिक रूप से अशक्त लोग अपनी पसंद की नौकरियों की यहां तलाश कर सकेंगे।

अवस्थी ने नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएचएफडीसी) के भागीदारों की एक बैठक में बोलते हुए कहा कि इस उद्देश्य के लिए निविदाएं मंगाई गई हैं और वेबसाइट 3 महीने के भीतर शुरू होने की संभावना है। केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने भी बैठक को संबोधित किया। (भाषा)