मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Jobs
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 अगस्त 2015 (18:12 IST)

खुशखबर, बढ़ेगी सैलरी, नौकरियों की बहार

खुशखबर, बढ़ेगी सैलरी, नौकरियों की बहार - Jobs
नई दिल्ली। एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय नियोक्ता आने वाले महीनों में नई नियुक्तियों को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनकी योजना अधिक संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करने एवं तनख्वाह का स्तर बढ़ाने की है।
करियरबिल्डर इंडिया के अध्ययन के मुताबिक 73 प्रतिशत नियोक्ताओं ने आगामी महीनों में पूर्णकालिक स्थायी कर्मचारी नियुक्त करने की योजना बनाई है, जबकि 60 प्रतिशत नियोक्ताओं की योजना अस्थायी या ठेका कर्मचारियों की नियुक्ति की है।
 
करियरबिल्डर इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रमलेश मचामा ने कहा कि 2015 की पहली छमाही में रोजगार में वृद्धि औसत से कम रही इसके बावजूद भारतीय नियोक्ता स्थायी और ठेका कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की संभावना तलाश रहे हैं। (भाषा)