बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. IT, telecommunications, employment,
Written By

आईटी, टेलीकम्युनिकेशन में बढ़ी नौकरियां

आईटी, टेलीकम्युनिकेशन में बढ़ी नौकरियां - IT, telecommunications, employment,
नई दिल्ली। ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में फरवरी माह में मासिक व सालाना आधार पर उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिला। एक सर्वेक्षण के अनुसार मुख्य रूप से दूरसंचार व आईटी जैसे क्षेत्रों में तेजी की वजह से माह के दौरान ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
 
मॉन्सटर.कॉम के रोजगार सूचकांक के अनुसार फरवरी में देश का ऑनलाइन रोजगार मांग सूचकांक 13 अंक या 8.55 प्रतिशत बढ़कर 165 पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल इसी महीने में 152 था।।
 
माह दर माह आधार पर भी इसमें बढ़ोतरी हुई। इस साल जनवरी में यह 151 अंक पर था। मॉन्सटर. कॉम के प्रबंध निदेशक (भारत-पश्चिम एशिया-दक्षिण पूर्व एशिया-हांगकांग) संजय मोदी ने कहा कि कौशल आधारित क्षेत्रों मसलन दूरसंचार-आईएसपी तथा आईटी हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिली। (भाषा)