शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. ISC and ICSE exam results declared
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 मई 2015 (15:38 IST)

आईएससी-आईसीएसई रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

आईएससी-आईसीएसई रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी - ISC and ICSE exam results declared
नई दिल्ली। आईसीएसई की कक्षा 10 और आईएससी की कक्षा 12 के सोमवार को  घोषित परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया। आईसीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा में 98.49 परीक्षार्थी और आईएससी के कक्षा 12 की परीक्षा में 96.28 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
कक्षा 10 में लड़कियों के परिणाम आंशिक रूप से लड़कों की तुलना में बेहतर रहे हैं। इस परीक्षा में 98.95 फीसदी लड़कियां उतीर्ण हुईं जबकि लड़कों के सफल होने का प्रतिशत 98.12 रहा। कक्षा 12 में यह अंतर दो फीसदी से ज्यादा का है। यहां लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 97.49 रहा है जबकि 95.27 फीसदी लड़के ही सफल रहे हैं। दसवीं की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे हैं। 
 
इनमें कोलकाता के सौगत चौधरी, मुंबई की अनन्या हषर्द पटवर्धन और तेजन पपन साहू शामिल हैं। इन सभी ने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। दूसरी तरफ कक्षा 12 की परीक्षा में कोलकाता के आर्कय चटर्जी ने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश भर में पहला स्थान हासिल किया। क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें तो दक्षिण क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। यहां कक्षा 10 में 99.66 फीसदी और कक्षा 12 में 99.08 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी।  (भाषा)