शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. India Fails To Find Mention In Times Higher Educations Top 100 List Of Universities
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मार्च 2015 (15:44 IST)

टॉप 100 यूनिवर्सिटी में भारत शून्य

टॉप 100 यूनिवर्सिटी में भारत शून्य - India Fails To Find Mention In Times Higher Educations Top 100 List Of Universities
भारत में लगातार शिक्षा को उच्च स्तर के बनाए जाने के प्रयास जारी हैं। भारत के प्रधानमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री अपने-अपने स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खूब प्रयास कर रहे हैं।
बावजूद इसके इंडिया की एक भी यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप 100 में जगह नहीं बना पाई है।  टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) मैगजीन के 2015 वर्ल्ड रेप्युटेशन रैकिंग में किसी भी इंडियन यूनिवर्सिटी को जगह नहीं मिली है।

देश की सबसे हाईएस्ट-रैंकिंग इंस्टीट्यूशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IIS) है, लेकिन यह भी टॉप 100 में नहीं है। इस लिस्ट में 21 देशों की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड है।
 
अमेरिकी यूनिवर्सिटीज चार्ट में लगातार अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। टॉप 10 में से 8 अमेरिकी यूनिवर्सिटीज हैं। टॉप 100 की बात करें तो अमेरिका की 43 यूनिवर्सिटीज इसमें शामिल हैं।

लिस्ट में ब्रिटेन की 12 यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है। इससे पहले 2014 में 10 ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज लिस्ट में शामिल थीं। तीसरे नंबर पर जर्मनी है। टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में इसकी 6 संस्थाएं शामिल हैं।