शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. government jobs
Written By

यहां निकली हैं बंपर वेकेसियां...

यहां निकली हैं बंपर वेकेसियां... - government jobs
नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए अच्छा खबर है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) राजस्थान ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न पदों के लिए निकाली भर्तियां निकाली है। इनमें करीब 1720 पदों पर वेकेंसियां निकाली गई हैं।


युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से निकाली गई इन भर्तियों में जीएनएम, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशन तथा अकाउंटेंट कम डेटा ऑपरेटर के पद शामिल हैं। 
नोटिफिकेशन के मुताबिक इसमें  जीएनएम- 281 पद, एएनएम- 1117 पद,  फार्मासिस्ट- 141 पद, लैब टेक्नियशन- 140 पद, अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के 41 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। 
यह है शैक्षणिक योग्यता-  
जीएनएम : 12 वीं पास अथवा इसके समकक्ष के साथ-साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिग प्रशिक्षण कोर्स में सर्टिफिकेट और राजस्थान नर्सिस काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य।
एएनएम : 12 वीं पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एएनएम प्रशिक्षण कोर्स/महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स में पास और राजस्थान नर्सिस काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य।
फार्मासिस्ट : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डी फार्मा/बी फार्मा के कोर्स में पास अथवा समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य
लैब टेक्निशन : जीव विज्ञान विषय में पास के साथ सरकार द्वारा मान्य प्राप्त संस्थान से लैब टेक्निशन में डिप्लोमा और राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य।
अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिस्पलोमा/सर्टिफिके कोर्स होना अनिवार्य।
अगले पन्ने पर, कितना वेतनमान और अंतिम तारीख
 
 

नोटिफिकेशन के मुताबिक जीएनएम- 7900 रुपए, एएनएम- 6300 प्रतिमाह फार्मासिस्ट- 8500 प्रतिमाह, लैब टेक्निशन- 7500 अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर- 9000  मासिक वेतन है। 
 
आयु सीमा :  इन पदों पर आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।  
 
अंतिम तिथि : पदों के लिए आवेदन 10 सितंबर 2015 तक किया जा सकता है।