गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. government jobs
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जून 2015 (14:14 IST)

एलआईसी और बीएसएनएल में निकली बंपर वेकेंसियां

एलआईसी और बीएसएनएल में निकली बंपर वेकेंसियां - government jobs
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) में 2015 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एलआईसी में  5066 पदों के लिए वेकेंसियां निकाली गई हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रशिक्षु विकास अधिकारी  के 5066 के पदों के लिए ये वेकेंसियां निकाली गई हैं। 
आयु सीमा : आवेदक की आयु 21 से 30 होनी चाहिए। आयुसीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक  छूट भी दी जाएगी। 
 
शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त  यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होना चाहिए।
 
कैसे होगा चयन : इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल एक्जाम द्वारा होगा 
 
पे स्केल : इन पदों के लिए पे स्केल 26736 रुपए। 

अंतिम तारीख : इन पदों के लिए 30 जून के पहले आवेदन किया जा सकता है।
अगले पन्ने पर, बीएसएनल में निकली वेकेंसियां... 
 

भारत संचार निगम लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया  है। 
 
 
मैनेजमेंट ट्रेनी (आतंरिक)  : 200 पद 
मैनेजमेंट ट्रेनी (बाहरी)  : 200 पद 
टेलीकॉम ऑपरेशंस : 150 पद 
टेलीकॉम फाइनेंस : 50 पद 
 
आयु सीमा : नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक की आयु 1-08-2015 को 30 वर्ष से अधिक नहीं  होनी चाहिए। सरकार के नियमों के मुताबिक आवेदकों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी। 
 
शैक्षणिक योग्यता : इन पदों के आवेदन के लिए आवेदक को बीई/ बीटेक, इंजीनियरिंग डिग्री (टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर) होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिए आप बीएसएनएल की वेबसाइट देख सकते हैं। 
 
आवेदन की अंतिम तारीख : ऑनलाइन ‍रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख 16 जून 2015 है।