शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. College Life Tips
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 नवंबर 2014 (11:56 IST)

कॉलेज लाइफ में आजमाएं ये फंडे

कॉलेज लाइफ में आजमाएं ये फंडे - College Life Tips
कॉलेज लाइफ के शुरू होने का ख्याल ही अपने साथ बहुत सारे एक्साइटमेंट्स लेकर आता है। ऐसा माना जाता है कि यह आजादी का आखिरी और सबसे खूबसूरत समय है। इसे खुलकर अपने हिसाब से जीना चाहिए, पर कई बार तस्वीर बिलकुल अलग हो जाती है। आइए, देखते हैं कैसे।

कॉलेज लाइफ का एक ऐसा पहलू होता है, जो हम तभी जान पाते हैं जब असलियत में कॉलेज लाइफ शुरू होती है और यह पहलू है पॉपुलेरिटी कांटेस्ट। यह एक खास किस्म का दबाव होता है जिसमें आप खुद को एक अनचाहे कॉम्पिटिशन में घिरा हुआ पाते हैं। यह कॉम्पिटिशन है अपने कॉलेज में पॉपुलर होने का। कई लोग इस दबाव को महसूस करते हैं और सोचते हैं कि उनका प्रदर्शन कॉम्पिटिशन में टिके रहने के लिए काफी नहीं है और इस तरह उनमें हीनभावना पैदा होने लगती है।

पर हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे सकारात्मक पहलू कि आप न केवल इस हीनभावना से बाहर निकलेंगे बल्कि यह जान पाएंगे कि आगे आने वाली लाइफ पर इस कॉम्पिटिशन का असर बिलकुल भी नहीं होता और आप अपनी कॉलेज लाइफ को अभी जिस तरह से जीना चाहते हैं वही उसका सबसे अच्छा तरीका है।

पहला पहलू जिसे आप नहीं जानते वह यह है कि कॉलेज में मिलने वाली पॉपुलेरिटी और बाद में आने वाली खुशियों और सफलता में कोई संबंध नहीं होता। तो बस फिर दूर कीजिए इस अनचाहे दबाव को खुद से और देखना शुरू कीजिए एक सफलता से भरे हुए भविष्य के सपने।

अगर आप पॉपुलर नहीं हैं तो उसका एक पहलू यह भी है कि आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। आपकी मार्कशीट लाइफ के हर समय में आपकी ताकत बनती है और आपका सुहाना भविष्य पॉपुलेरिटी पर नहीं बल्कि आपकी पढ़ाई में अच्छे होने पर टिका होता है।

आप सोचते होंगे कि पॉपुलर लोगों के दोस्तों की संख्या काफी ज्यादा होती है, पर यहां हम आपको बता दें कि भले ही आपके दोस्तों की संख्या उनके मुकाबले कम हो। पर निश्चित तौर पर आप ऐसे दोस्त जिन पर आपको विश्वास न हो और जो किसी स्वार्थ के लिए आपसे जुड़े हों, के बजाय भरोसेमंद दोस्त ज्यादा पसंद करेंगे।

आप खुद को एक्टिव रखिए। अपनी उम्र और समय के बेहतरीन उपयोग से आप अपनी विशेषताएं बढा सकते हैं। ये विशेषताएं आपको आपके करियर में भी मदद करती हैं। किसी क्लब, ग्रुप, टीम या गतिविधि में शामिल हो जाइए। आप कोई नई भाषा, कम्प्यूटर, अपने विषय से जुडा डिप्लोमा या अन्य किसी परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं और बना सकते हैं अपने भविष्य को बहुत बेहतर उन लोगों के मुकाबले जिनका कीमती समय पॉपुलर बने रहने के प्रयासों में नष्ट हो जाता है।

इन सभी पहलूओं पर गौर करने और उन्हें अपनाने के बाद आप पाएंगे कि आपकी लाइफ बहुत बेहतर और आप स्ट्रेस फ्री हो गए हैं। आपने अपने वर्तमान और भविष्य को सुनहरा बनाने का रास्ता खोज लिया है।