शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CBSE exam date
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 (12:49 IST)

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल घोषित

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल घोषित - CBSE exam date
नई दिल्ली। सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल घोषित कर दिया गया है। ऐसे में स्टूडेंट के सामने अपनी पढ़ाई में तेजी लाने का समय आ गया है ताकि वे अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षाओं में पास हों।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई बोर्ड) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 
 
10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के एग्जाम दो मार्च से लेकर 26 मार्च तक चलेंगे। वहीं 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के एग्जाम दो मार्च से लेकर 17 अप्रेल तक चलेंगे। इस साल बोर्ड एग्जाम में 12वीं क्लास के तकरीबन 10 लाख और 10वीं क्लास के तकरीबन 13 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम देंगे।  आईसीएसई बोर्ड (10वीं) एग्जाम 27 फरवरी से शुरू हो रहें हैं, जो 30 मार्च तक चलेंगे, वहीं आईएससी (12वीं) के एग्जाम 9 फरवरी से लेकर एक अप्रेल तक चलेंगे। (एजेंसियां)