गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. America, jobs in banks
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 नवंबर 2014 (12:08 IST)

अमेरिका में करना चाहते हैं नौकरी!

अमेरिका में करना चाहते हैं नौकरी! - America, jobs in banks
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस ने अमेरिका में अगले कुछ महीने में 2,100 से अधिक लोगों को नियुक्त करने की योजना बनाई है ताकि डिजिटल, ऐनेलिटिक्स और क्लाउड समेत हर क्षेत्र में अपनी क्षमता बढ़ा जा सके। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका में नियुक्ति अभियान से इन्फोसिस के कारोबार की वृद्धि में मदद मिलेगी और उसकी क्षमता बढ़ेगी।

बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम के साथ इन्फोसिस ग्राहक संबंध प्रबंधन, परामर्श और तकनीकी आपूर्ति में अपनी विशेषज्ञता बढ़ाएगी। इन कर्मचारियों के जुड़ने से इसकी ग्राहक के स्थानीय बाजार के संबंध में समझ, प्रौद्योगिकी विशेषता और महत्वपूर्ण मामलों पर समय पहल करने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने कहा कि 1,500 पेशेवरों को चालू वित्त वर्ष के दौरान परामर्श, बिक्री, आपूर्ति के लिए नियुक्त किया जाएगा और उसके अगले 12 महीनों में अमेरिकी विश्वविद्यालयों के करीब 600 स्नातक और परास्नातक छात्रों को नियुक्त किया जाएगा।

इन्फोसिस अमेरिकी विश्वविद्यालयों के करीब 300 प्रबंधन और प्रौद्योगिकी स्नातकों को भी नियुक्त करेगी जो डिजिटल, ऐनेलिटिक्स और क्लाउड समेत विभिन्न प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में काम करेंगे। इन्फोसिस अमेरिका में परामर्श के लिए करीब 180 स्नातकों को नियुक्त करेगी और वे उन मौजूदा दलों से जुड़ेंगे जो ग्राहकों को कारोबार और प्रौद्योगिकी परिवर्तन रणनीतियों को परामर्श दे रहे हैं। बेंगलूर की कंपनी प्रमुख प्रबंधन संस्थानों से एमबीए के स्नातकों को नियुक्त करने का वैश्विक नियुक्ति कार्यक्रम भी जारी रखेगी और इस पहल के तहत अपने बिक्री दल में 100 छात्रों को नियुक्त करेगी।
अगले पन्ने पर, बैंक में नौकरियां...

आईडीएफसी जल्द ही 1500 नौकरियों की सौगात लाने वाला है। दरअसल आईडीएफ सी बैंकिंग ऑपरेशन लॉन्च करने के लिए 1500 कर्मचारियों की भर्ती की योजना बना रहा है। खबरों के अनुसार कंपनी में ग्रुप लेवल पर 600 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

कंपनी का कहना है कि कंपनी का लागत से आय अनुपात 16 प्रतिशत ही है, जो बहुत कम है।

आईडीएफसी ने अगले साल एक अक्टूबर तक बैंकिंग परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 1500 और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। (एजेंसियां)