शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. सोमवार से शुरू होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 4 मार्च 2018 (18:01 IST)

सोमवार से शुरू होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं

सोमवार से शुरू होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं - सोमवार से शुरू होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि सोमवार से शुरू हो रहीं बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

सरकार ने इससे पहले अपनाई गई व्यापक एवं सतत मूल्यांकन (सीसीई) को हटाने का फैसला किया जिसके बाद सरकार ने इस साल से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू की। 10वीं परीक्षा भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

इसी तरह 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सीबीएसई अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने देशभर में कठिनाइयों से मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं।

मधुमेह की बीमारी से पीड़ित छात्रों को परीक्षा केंद्रों में खाने-पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गई है। इस साल से सीबीएसई विशेष जरूरतों वाले छात्रों को लैपटॉप की मदद से परीक्षा देने की भी मंजूरी दे रहा है लेकिन परीक्षा केंद्र पर कम्प्यूटर शिक्षक उनके लैपटॉप की जांच करेंगे और इंटरनेट कनेक्शन की मंजूरी नहीं होगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए शारीरिक रूप से अशक्त क्रमश: 4,510 और 2,846 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंजीनियरिंग से छात्रों का हो रहा है मोहभंग